7 अगस्त से होगी श्रावण तीज मेले की शुरुआत:एसपी ने बनाया श्रद्धालुओं के लिए रोडमैप; कलेक्टर ने दिए दिशा निर्देश



धार्मिक और पर्यटन नगरी में 7 अगस्त से होने वाले श्रावण तीज मेले की तैयारियों को लेकर कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा ने सोमवार को नगर के गणमान्य नागरिक और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली। शाम 5 बजे से रामराजा मन्दिर प्रांगण में स्थित श्री राम राजा धर्मशाला में हुई इस बैठक में मेला की इस व्यवस्था को लेकर नगर परिषद वन विभाग, विद्युत मंडल, पुलिस विभाग, राजस्व विभाग और मन्दिर प्रबन्ध समिति को जिम्मेदारी सौंपी गई। कलेक्टर ने मेले की बेहतर व्यवस्था के लिए नगर के लोगों के सुझाव सुने। इस दौरान मेले में आने वाले श्रद्धालु के लिए आवागमन, पार्किंग, सुरक्षा, पेयजल व्यवस्था पर विचार विमर्श करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान कलेक्टर अरूण कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि राम नगरी में आने वाला प्रत्येक श्रद्धालु यहां से व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में अच्छी सोच लेकर जाए। ओरछा आने वाले पर्यटकों को इस पर्व पर रुकने और आने-जाने में असुविधा न हो। बैठक में पुलिस अधीक्षक राय सिंह नरवरिया, अपर कलेक्टर, एसडीएम विनीता जैन, तहसीलदार सुमित गुर्जर, एसडीओपी , पर्यटन विभाग से उपयंत्री पीयूष वाजपेयी, फॉरेस्ट ऑफिसर आदित्य पुरोहित, नगर परिषद अध्यक्ष शिशुपाल सिंह राजपूत, उपाध्यक्ष अनिल यादव, अंशुल चतुर्वेदी सहित नगर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *