67 workers of Yuva Morcha donated blood for the society | बेगूसराय में युवा मोर्चा के 67 कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान: भाजपा की ओर से सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन, रक्तदान शिविर में हिस्सा लेने की अपील – Begusarai News

राष्ट्र के नाम समर्पित कर भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत लगातार कार्यक्रम कर कार्यकर्ता सेवा कार्यों से जनता को लाभान्वित करने में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में आज भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष सुमित सन्नी के नेतृत्व

.

इस शिविर में 67 युवा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर अपने समर्पण का विशेष परिचय दिया कि रक्तदान महज रक्त का नहीं, बल्कि जीवन का दान होता है। वक्ताओं ने कहा कि युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के इस प्रकार के समर्पण भाव व सेवा भाव के रूप में किये गए इस महादान की जितनी भी सराहना की जाए कम है।

कार्यक्रम का शुभारंभ।

कार्यक्रम का शुभारंभ।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जन्मदिवस सेवा पखवाड़ा आयोजित करने का आह्वान

कार्यक्रम में उपस्थित बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार ने कहा कि युवाओं की भागीदारी राजनीतिक कार्यों के साथ-साथ सेवा कार्यों में भी बराबर होनी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने जन्मदिवस पर हर वर्ष सेवा पखवाड़ा आयोजित करने का आह्वान किया था। उसके बाद से भाजपा लोगों की सेवाओं के लिए इस पखवाड़े को समर्पित करती आई है।

जिसके निमित्त आगामी 2 अक्टूबर तक निरंतर ऐसे ही बहुत सारे सेवा कार्य आयोजित किए जाएंगे। जिला उपाध्यक्ष कृष्ण मोहन पप्पु ने कहा कि आज 67 युवाओं ने यहां रोटरी ब्लड बैंक में आकर स्वैच्छिक रक्तदान कर सेवा कार्य में अपना योगदान दिया है। रक्तदान सर्वश्रेष्ठ और सर्वोपरि दान माना गया है, अपने रक्त का दान करके हम लोगों को जीवन का दान देते हैं।

प्रमाण पत्र देते ब्लड बैंक के अधिकारी।

प्रमाण पत्र देते ब्लड बैंक के अधिकारी।

इसलिए भारतीय जनता युवा मोर्चा सहित भारतीय जनता पार्टी के तमाम कार्यकर्ता आम जनता से भी अपील करती है कि आप भी ऐसे रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। जिला महामंत्री कुंदन भारती ने रक्तदान कर रहे युवाओं की सराहना करते हुए कहा कि हमारे युवा मोर्चा के कार्यकर्ता यूं ही नहीं संपूर्ण राष्ट्र में सबसे सुदृढ़ और समर्पित कार्यकर्ता कहलाते हैं।

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश विकास की नई गाथा लिख रहा

युवा कार्यकर्ताओं ने बार-बार इस चीज को प्रमाणित किया है की जिस प्रकार से हमारे प्रधानमंत्री ने राष्ट्र को सर्वोपरि माना है, ऐसे ही हमारे साथ सभी युवा साथियों के लिए भी राष्ट्र सर्वोपरि है। अध्यक्षता कर रहे युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुमित सन्नी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की नई गाथा लिख रहा है। उन्होंने वैश्विक स्तर पर देश का मान बढ़ाया है, वह विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। उनके जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित इस सेवा पखवाड़ा में कार्यकर्ताओं का उत्साह औल जोश देखने योग्य है। इस सेवा कार्य में अपनी आहुति देने को सदैव तत्पर है। जिला उपाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार वीरेश ने कहा कि हम ऐसे युवाओं के हृदय से आभारी हैं जो इस प्रकार से राष्ट्र के लिए समाज के लिए स्वयं के समर्पण को तत्पर रहते हैं।

2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के निमित्त भारतीय जनता युवा मोर्चा पार्टी के वरिष्ठ अभिभावकों के साथ मिलकर लगातार ऐसे अन्य कई प्रकार के सेवा कार्यों का आयोजन करते रहेगी। रक्तदान शिविर में रोटरी ब्लड बैंक के अध्यक्ष मयूर अग्रवाल, आयुष ईश्वर, ऋषि राज, रौशन कुमार, सत्यम चंद, अविन राज, मनीष कुशवाहा, रागिनी चौधरी, संगीता कुमारी, नीतीश ईश्वर, बसंत कुमार, आनंद महतो एवं वैभव अग्रवाल सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *