631 applications received for shops in handicraft fair, today is the last date | हस्तशिल्प मेले में दुकान के लिए 631 आवेदन आए, आज आखिरी तारीख – Ujjain News


हस्तशिल्प मेले में दुकान लगाने के लिए देशभर से 631 ऑनलाइन आवेदन आए हैं। सोमवार को आवेदन की अ​ंतिम तिथि है। इसके बाद दुकान आवंटन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

.

इस बार हस्तशिल्प मेला 12 से 23 नवंबर तक ​होगा। कालिदास अकादमी परिसर में लगने वाले इस मेले की तैयारियों के लिए जिला पंचायत की टीम करीब एक महीने से तैयारियों में जुटी हुई है। मेले में देशभर से हस्तशिल्प निर्मित साम​ग्रियों के व्यापारी व अन्य कारोबारी दुकान-स्टॉल लगाने आते हैं।

जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी अजय भालसे ने बताया कि रविवार तक की स्थिति में 631 ऑनलाइन आवेदन आए थे। सोमवार को आवेदन प्राप्त करने की आखिरी तारीख है। इसके बाद इनकी स्क्रूटनी होगी। लॉटरी पद्धति से दुकान आवंटन के लिए प्रक्रिया पूरी की जाएगी। जिन व्यापारियों के नाम लॉटरी में खुलेंगे, उन्हें सूचना देकर मेले में दुकान लगाने के लिए बुलाया जाएगा। मेले में करीब 450 दुकानें लगेंगी। इनमें से 270 दुकानें टीन शेड वाली रहेंगी। इनके अलावा 150 दुकानें मैदान में लगेंगी और 30 दुकानें फूड जोन की रहेंगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *