62 thousand cash and 40 silver coins were looted in darbhanga | पटना हाई कोर्ट के वकील के घर लूटपाट: दरभंगा में 4 बदमाशों ने लूटे 62000 कैश और 40 चांदी सिक्का, केयरटेकर को जमकर पीटा – Darbhanga News


डॉग स्क्वॉड को लेकर जांच करने पहुंची पुलिस की टीम।

दरभंगा में पटना हाईकोर्ट के वकील के घर पर लूटपाट हुई है। शनिवार की रात एक बजे 4 लोग घर में घुसे थे। चौकीदार को बंधक बनाकर पीटा। घर में रखे 62000 कैश और 40 चांदी के सिक्के लूट लिए। घटना नगर पंचायत सिंहवाड़ा के देवारी की है।

.

बदमाशों ने घर के चौकीदार रामेश्वर पासवान को पिस्तौल के बट से मारकर घायल कर बंधक बना लिया। इसके बाद घर से कीमती सामान और नकदी लेकर फरार हो गए। रविवार की रात पुलिस ने FIR दर्ज की है। दोनों वकील भाई का परिवार पटना में रहता है। वहां केयरटेकर घर की रखवाली करते हैं।

पिस्टल की बट से मारकर किया घायल

काबपोश चार बदमाश प्रेम कुमार ठाकुर और राम शंकर ठाकुर के घर में पीछे से घुसे थे। प्रेम ठाकुर पटना हाईकोर्ट में वकील हैं। उनके भाई राम शंकर ठाकुर घटना के समय बाहर थे। बदमाशों ने घर के केयरटेकर रामेश्वर पासवान को गमछे से बांध दिया। शोर मचाने पर पिस्टल की बट से हमला कर उन्हें घायल कर दिया।

घायल चौकीदार ने बताया कि बदमाश हिंदी और मैथिली में बात कर रहे थे। उन्होंने तीन कमरों में रखे गोदरेज और अन्य अलमारियों के ताले तोड़े। घर से आभूषण और कैश लूट लिए। केयरटेकर किसी तरह घर के बाहर निकला और पास के सीमेंट कारोबारी शेषनाथ ठाकुर को घटना की जानकारी दी। शेषनाथ ने रामेश्वर के बंधे हाथ खोले और उसे घायल अवस्था में सिंहवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया।

डॉग स्क्वायड ने की जांच

घटना की सूचना मिलते ही दरभंगा सदर एसडीपीओ 2 ज्योति कुमारी, सिंहवाड़ा थाना प्रभारी मनोज कुमार, प्रशिक्षु सब-इंस्पेक्टर सतीश यादव, एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंची। घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए पुलिस को घर में टूटी हुई अलमारियां और बिखरा हुआ सामान मिला। डॉग स्क्वायड ने घटनास्थल से नदी किनारे होते हुए दमन बाबू पोखर तक का रास्ता सूंघा।

एसडीपीओ ज्योति कुमारी ने बताया कि चार नकाबपोश बदमाश मेन ग्रिल का ताला तोड़कर घर में घुसे। उन्होंने लूटपाट के दौरान घर के तीन कमरों की अलमारियों के ताले तोड़े। पुलिस ने बरामद पेचकस और अन्य सबूतों को जब्त कर लिया है।

सिंहवाड़ा थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। अपराधियों की पहचान के लिए तकनीकी सेल की मदद से छापेमारी जारी है। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

सिटी एसपी अशोक कुमार चौधरी ने बताया कि 62000 कैश और 40 चांदी का सिक्का लूटी गई है। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *