615 thugs arrested in three months, location reduced to 3 percent, a 90% drop from 2024 | पुलिस की कार्रवाई: तीन महीने में 615 ठग गिरफ्तार, लोकेशन 3 प्रतिशत पर सिमटी, 2024 से 90 प्रतिशत गिरावट – Deeg News


पुलिस ने साइबर ठगों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए डीग जिले में अपराधियों के नेटवर्क की कमर तोड़ दी है। आईजी कैलाशचंद्र बिश्नोई और एसपी ओमप्रकाश मीणा के निर्देशन में थाना गोपालगढ़ क्षेत्र के गांव हेवतका और नावदा में एक साथ दी गई दबिश क

.

एसपी ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि डीग पुलिस की सघन कार्रवाई से साइबर अपराध में बड़ी गिरावट दर्ज हुई है। पिछले तीन महीनों में 615 साइबर ठग पकड़े गए हैं। जनवरी 2024 में जहां ठगी की ऑनलाइन लोकेशन 21.7% थी, वहीं अब यह घटकर केवल 3% रह गई है। वर्ष 2024 के आंकड़ों के अनुसार, ठगी की घटनाओं में 90% तक कमी आई है।

आरोपियों से 10 करोड़ रुपए का लेनदेन मिला

61 ठगों की संपत्ति पर कसा जाएगा शिकंजा… डीग पुलिस ने बताया कि पकड़े गए 61 साइबर ठगों के बैंक खातों और चल-अचल संपत्तियों की जांच पहाड़ी डीएसपी गिर्राज मीणा के नेतृत्व में की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि एक आरोपी पूर्व में अलवर के 20 करोड़ रुपये की ठगी मामले में गिरफ्तार हो चुका है। इसी तरह अन्य आरोपियों से जुड़े लगभग 10 करोड़ रुपये के वित्तीय साक्ष्य मिले हैं। पुलिस इन सभी खातों और संपत्तियों का विश्लेषण कर रही है, जिसके बाद संबंधित आरोपियों के विरुद्ध आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

“साइबर ठगों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि उनके अंतरराज्यीय नेटवर्क और ठगी के तरीकों का पता लगाया जा सके। किसी भी प्रकार की साइबर ठगी या संदिग्ध ऑनलाइन गतिविधि की सूचना तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या नजदीकी पुलिस थाने में दें।”

-कैलाश चंद बिश्नोई आईजी भरतपुर।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *