60 big industrialists will participate in the Regional Industrial Conclave in Sagar | सागर में रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में 60बड़े उद्योगपति होंगे शामिल: 4500 उद्यमियों ने कराया पंजीयन, माइनिंग, टूरिज्म क्षेत्र में निवेश की संभावना – Sagar News


कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी लेते हुए मंत्री राजपूत।

संभागीय मुख्यालय सागर में 27 सितंबर को रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। कॉन्क्लेव का उद्घाटन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन पीटीसी ग्राउंड में किया जाएगा। जिसको लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही ह

.

एक दिवसीय इस आयोजन में खनिज, पर्यटन, नवकरणीय उर्जा, पेट्रोल केमिकल्स ,प्लास्टिक, खाद्य प्रसंस्करण, डेरी और फर्नीचर निर्माण, टेक्सटाइल, आईटी, डॉटा सेंटर के क्षेत्र में निवेश होने की संभावना है। आयोजन के अंत में ओडीओपी पर कार्यशाला आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम को लेकर पूरे शहर को सजाया जा रहा है। रीजनल इंडस्ट्रीज कॉन्क्लेव में मध्य प्रदेश के साथ देश और विदेश के उद्यमियों को शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उद्यमियों से चर्चा कर बुंदेलखंड में निवेश करने के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे। फूड प्रोसेसिंग और उत्पादन का हब बनाने के होंगे प्रयास मंत्री राजपूत ने बताया सागर की पहचान चांदी उद्योग के रूप में देश में है। फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में चनौआ में टमाटर, चितौरा में मिर्ची, जैसीनगर की हल्दी और शाहगढ़ में देशी घी के उत्पादन की इकाइयां स्थापित किए जाने की पर्याप्त संभावनाएं हैं। यदि यह प्रयास किए जाते हैं तो सागर फूड प्रोसेसिंग और उत्पादन का हब बन सकता है। इसी प्रकार शाहगढ़ और हीरापुर क्षेत्र में खनिज उत्पादन इकाइयां स्थापित किए जाने की संभावनाएं हैं। यहां का रॉक फॉस्फेट, डोलोमाइट, जिप्सम, सोप स्टोन , आयरन प्रचुर मात्रा में है। शाहगढ़ का खनिज पूरे देश में विख्यात है। एक समय शाहगढ़ के काले पत्थर की विदेश में काले सोने के रूप में पहचान थी।

सिद्गुवां औद्योगिक क्षेत्र को विकसित करने के किए जाएंगे प्रयास

मंत्री राजपूत ने बताया सागर के सिद्गुवां औद्योगिक क्षेत्र को विकसित करने के प्रयास किए जाएंगे। यहां के उद्यमियों को सड़क, बिजली और पानी जैसी सुविधा उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने बताया आयोजन में एक जिला एक उत्पाद पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें उत्पादों के प्रोसेसिंग मार्केटिंग, बैंक सुविधाओं और निर्यात के संबंध में उद्यमियों से मुख्यमंत्री चर्चा करेंगे। इस दौरान विधायक शैलेन्द जैन, नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, गौरव सिरोठिया, संभाग आयुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत, कलेक्टर संदीप जीआर, एसपी विकास शहवाल समेत अन्य मौजूद थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *