6 sand humps constructed at Tadighat station | ताड़ीघाट स्टेशन पर बनाए गए 6 सैंड हंप: आपातकालीन परिस्थितियों में ट्रेन को डिरेल होने से बचाने में होंगे सहायक, रेल हादसे पर लगेगा अंकुश – Ghazipur News

गाजीपुर7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शिलान्यास किए गए ताड़ीघाट-मऊ लाइन के एक चरण का कार्य पूरा हो चुका है। जिसके क्रम में अब दिलदारनगर से गाजीपुर तक की रेल लाइन सुचारु ढंग से शुरू हो चुकी है। इसी क्रम में अब ताड़ीघाट नवनिर्मित स्टेशन के रेलवे ट्रैक के यार्ड परिसर में रेलवे के द्वारा ट्रेन को आपातकालीन परिस्थितियों में डिरेल होने से बचाने के लिए नई तकनीकी के तहत करीब 60 लाख की लागत से 6 सैंड हंप का निर्माण कराया गया है।

इसके बनकर तैयार हो जाने के बाद अब भविष्य में सम्भावित ट्रेन

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *