6 Pakistani fighter jets were destroyed in Operation Sindoor | ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के 6 फाइटर जेट तबाह हुए: दावा- भारतीय वायु सेना ने 3 एयरक्राफ्ट, 10 ड्रोन और क्रूज मिसाइलें भी मार गिराईं

नई दिल्ली1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
यह सैटेलाइट तस्वीरें मैक्सार टेक्नोलॉजी ने जारी किया था। इसमें भारत की एयरस्ट्राइक में पाकिस्तान एयरबेस पर हुए नुकसान दिखाई दिए। - Dainik Bhaskar

यह सैटेलाइट तस्वीरें मैक्सार टेक्नोलॉजी ने जारी किया था। इसमें भारत की एयरस्ट्राइक में पाकिस्तान एयरबेस पर हुए नुकसान दिखाई दिए।

ऑपरेशन सिंदूर में इंडियन एयरफोर्स के हमले में पाकिस्तान के 6 फाइटर जेट, 3 एयरक्राफ्ट और 10 से ज्यादा ड्रोन और क्रूज मिसाइलें तबाह हुई थी। यह दावा न्यूज एजेंसी ANI ने सरकारी सूत्रों के हवाले से किया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि 6 से 10 मई के बीच भारत ने पाकिस्तान के पंजाब और PoK (पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) में मौजूद आतंकी ठिकानों पर हमला किया था। इसके बाद पाकिस्तान ने भी जवाब देने की कोशिश की, लेकिन भारतीय वायुसेना ने न केवल जवाब दिया, बल्कि पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया।

राफेल और सुखोई-30 ने सेफ सेंटर में रखे चीनी ड्रोन तबाह किए

ऑपरेशन सिंदूर में इंडियन एयरफोर्स के रडार और एयर डिफेंस सिस्टम्स ने पाकिस्तान के फाइटर जेट्स को हवा में ही निशाना बनाया। सुदर्शन मिसाइल सिस्टम के जरिए लगभग 300 किलोमीटर दूर उड़ रहे एक हाई-वैल्यू एयरक्राफ्ट को भी मार गिराया गया। ये एयरक्राफ्ट या तो इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम से लैस था या एयरबोर्न अर्ली वॉर्निंग कंट्रोल सिस्टम।

इसके अलावा, राफेल और सुखोई-30 ने पाकिस्तानी सेफ सेंटर (हैंगर) को निशाना बनाया, जिसमें मेड इन चीन विंग लूंग ड्रोन तबाह हुए। सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान के भोलारी एयरबेस पर भी एक स्वीडिश मूल का AEWC विमान तबाह हुआ है। हालांकि, पाकिस्तान वहां से मलबा तक नहीं हटा रहा, जिससे साफ है कि नुकसान बड़ा है।

भारत की ओर से सिर्फ एयर लॉन्च क्रूज मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया। ब्रह्मोस जैसी जमीन से मार करने वाली मिसाइलें इस ऑपरेशन में नहीं चलीं।

CDS बोले-PAK भारत को 48 घंटे में हराना चाहता था, लेकिन फेल हुआ

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान ने 3 जून को पहलगाम आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर पर बात की। उन्होंने बताया कि, ’10 मई रात 1 बजे पाकिस्तान ने भारत को 48 घंटे में घुटने पर लाने की प्लानिंग की थी, उसने कई जगह पर एक साथ हमले किए और संघर्ष को बढ़ाया। लेकिन पाकिस्तान की योजना 8 घंटे में ही फेल हो गई थी। इसके बाद बड़े नुकसान के डर से सीजफायर के लिए कॉल किया। हमने केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था।’

ऑपरेशन सिंदूर- 24 मिनट में 9 आतंकी ठिकाने तबाह किए थे

7 मई की रात पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के करीब 9 घंटे बाद सरकार, सेना और एयरफोर्स के अफसरों ने घटना की जानकारी दी थी। 7 मई की सुबह 10:30 बजे मीडिया ब्रीफिंग से पहले एयर स्ट्राइक का 2 मिनट का वीडियो प्ले किया गया था। इसमें बताया गया कि रात 1:04 बजे से 1:28 बजे के बीच 24 मिनट में 9 टारगेट तबाह किए गए थे।

देश के इतिहास में पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस में आर्मी की कर्नल सोफिया कुरैशी और एयरफोर्स की विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी थी। विदेश सचिव विक्रम मिसरी भी मौजूद रहे थे।

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा था कि पहलगाम हमला कायरतापूर्ण था। इसमें परिवार के सामने लोगों की हत्या की गई, उनके सिर में गोली मारी गई। बचे हुए लोगों से कहा गया कि वे इस हमले का संदेश पहुंचाएं। पिछले साल सवा 2 करोड़ से ज्यादा पर्यटक कश्मीर आए थे। हमले का मकसद था कि कश्मीर के विकास और प्रगति को नुकसान पहुंचाकर पिछड़ा बनाए रखा जाए।

सेना ने बताया- हमले का उद्देश्य सांप्रदायिक दंगे फैलाना था 7 मई की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सेना ने बताया- हमले का यह तरीका जम्मू-कश्मीर और देश में सांप्रदायिक दंगे फैलाने की कोशिश थी। एक समूह ने खुद को TRF कहते हुए हमले की जिम्मेदारी ली। इसे UN ने प्रतिबंधित किया है और यह लश्कर से जुड़ा है।

पाकिस्तान स्थित समूहों के लिए कवर के तौर पर TRF का इस्तेमाल किया गया। पहलगाम हमले की जांच से पाकिस्तान के साथ आतंकवादियों के संपर्क उजागर हुए हैं। TRF के दावे और लश्कर के सोशल मीडिया पोस्ट इसे साबित करते हैं।

हमले के बाद सेना ने एयर स्ट्राइक की सैटेलाइट तस्वीरें जारी की थी

———————————–

ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

ऑपरेशन सिंदूर ने PAK एयरफोर्स को 5 साल पीछे धकेला; रिपोर्ट में दावा- भारतीय हमले के दौरान लाचार हो गई थी पाकिस्तानी वायुसेना

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया है। सबसे ज्यादा नुकसान पाकिस्तानी एयरफोर्स को हुआ है। ANI ने ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े अधिकारियों के हवाले से एक रिपोर्ट में बताया है कि भारत के हमले के दौरान पाकिस्तानी वायुसेना लाचार हो गई थी। उसे समझ में ही नहीं आ रहा था कि हमले का बचाव कैसे किया जाए। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *