6 more accused of Bareilly riot sent to jail | बिल्डर राजीव राणा समेत 6 और आरोपी जेल भेजे: बरेली SSP बोले- कोई भी बख्शा नही जायेगा, अवैध संपत्तियों की जांच के साथ गैंगस्टर में होगी कार्रवाई – Bareilly News

बरेली में प्लॉट के कब्जे को लेकर हुए बवाल में शुक्रवार शाम पुलिस ने 6 और आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेज दिया। इसमें बिल्डर राजीव राणा भी शामिल है। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि पुलिस पूरे मामले में सख्त कार्रवाई कर रही है। अवैध संपत्तियों की जांच कर

.

अभी तक इस मामले में दोनों पक्षों के 24 लोग अरेस्ट किए जा चुके हैं। एक पक्ष से बिल्डर राजीव राणा के होटल व मकान को बृहस्पतिवार को गिराया गया। वहीं दूसरे गुट के मार्बल्स् व रिजार्ट मालिक आदित्य उपाध्याय के होटल व रिजार्ट को शुक्रवार को बीडीए ने गिरा दिया।

शुक्रवार को यह भेजे गए जेल

शुक्रवार को पुलिस ने राजीव राणा पुत्र कल्लूराम निवासी सुरेश शर्मा नगर थाना बारादरी, राजीव राणा का भाई हरिओम व राधेश्याम के अलावा आशी निवासी सुरेश शर्मा नगर, राजीव राणा के बेटे राजन राणा को जेल भेजा गया है। वहीं छठा आरोपी दिनेश निवासी जोगी नवादा है।

सख्त एक्शन में बरेली पुलिस

मंगलवार शाम शासन ने एसएसपी बरेली सुशील चंद्रभान को हटाकर एसएसपी एसटीएफ की जिम्मेदारी दी है। उन्हें इसी बवाल के कारण हटाया गया है। अवैध कब्जे को लेकर आगजनी तोड़फोड़ और फायरिंग की घटना हुई तो शासन ने उन्हें चार्ज से हटा दिया।

2013 बैच के IPS अधिकारी अनुराग आर्य को SSP आजमगढ़ से बरेली का SSP बनाया गया है। मुख्तार अंसारी के अवैध कारोबार व माफियाओं पर कार्रवाई की। एसएसपी अनुराग आर्य ने साफ कहा कि जो भी इस घटना में शामिल हैं उन्हें बख्शा नहीं जायेगा।

बिल्डर राजीव राणा गुरुवार को पत्नी व बेटी के साथ मकान व होटल पर पहुंचा, जहां से पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था।

बिल्डर राजीव राणा गुरुवार को पत्नी व बेटी के साथ मकान व होटल पर पहुंचा, जहां से पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *