दिवाली (सोमवार) को दोपहर हुई वारदात का सीसीटीवी फुटेज।
गुजरात की राजधानी गांधीनगर में दिनदहाड़े एक बच्चे की किडनैपिंग का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। छत्राल रोड पर सोमवार को यानी कि दिवाली के दिन एक परिवार तीन बच्चों के साथ घूमने गया था। इसी दौरान एक लस्सी की दुकान पर कुर्सी पर बैठे 6 महीने के बच्चे
.
इस वारदात का सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें महिला को साफ देखा जा सकता है।कलोल तालुका पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर महिला की तलाश शुरू कर दी है।

किडनैप हुए 6 महीने के बच्चे की फाइल फोटो।
लस्सी की लॉरी से किडनैप हुआ बच्चा पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, कलोल तालुका के पनोट गांव में रहने वाली कलाबेन, भाभी लाशाबेन, दो बेटों समीर (उम्र 8), शाहरुख (उम्र 6 महीने और 12 दिन) और जेठ के बेटे शब्बीर के साथ गांधीनगर के कलोल में टहलने गई थीं।
दोपहर करीब 2 बजे वे छत्राल ब्रिज के पास लुणसन रोड पर परिवार एक लस्सी की लॉरी के पास बैठा था। कलाबेन ने अपने सबसे छोटे बेटे शाहरुख को जेठ के बेटे शब्बीर और बड़े बेटे समीर के साथ एक टेबल पर बैठा दिया था और खुद बाम खरीदने बगल में मेडिकल स्टोर पर चली गईं थीं।
इसी दौरान उनकी ननद लाशाबेन भी बुखार की दवा लेने मेडिकल पहुंच गईं। जब कलाबेन वापस लौटीं तो उनके दोनों बड़े बेटे कुर्सियों पर बैठे थे, लेकिन 6 महीने का शाहरुख गायब था। उन्होंने बेटों से पूछा तो उन्होंने बताया कि उनके साथ बैठी हरी साड़ी वाली महिला उसे गोद में लेकर खिला रही थी।

बच्चे को गोद में लेकर सड़क पार करती हुई आरोपी महिला।
सीसीटीवी में नजर आई महिला दोनों महिलाओं ने उसकी तलाश भी इधर-उधर भागीं, लेकिन तब तक आरोपी महिला बच्चे को लेकर गायब हो चुकी थी। इसके बाद तुरंत कलोल पुलिस थाने में बच्चे की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई गई। मंगलवार को पुलिस को इस वारदात का एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें महिला बच्चे को गोद में उठाए ले जाते हुए नजर आ रही है।
महिला की उम्र लगभग 40 वर्ष है, रंग सांवला, कद-काठी सामान्य है। पुलिस की अलग-अलग टीमें सक्रिय हो गई हैं। पुलिस को इस बात के सबूत मिले हैं कि अज्ञात महिला मेहसाणा, कड़ी, साणंद समेत कई इलाकों में रह चुकी है।
—————————-
गुजरात की ये खबर भी पढ़ें…
6 वर्षीय मासूम से दुष्कर्म की कोशिश का आरोपी गिरफ्तार:दुकान के गोदाम में ले जाकर की छेड़छाड़

गुजरात में सूरत के महिधरपुरा इलाके में 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म की कोशिश करने वाले आरोपी को सूरत पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मूल रूप से उत्तरप्रदेश के सुल्तानपुर का रहने वाला है। आरोपी मोहम्मद सलमान इंसाफ अली। पूरी खबर पढ़ें…
