6 members of vehicle theft gang including a minor arrested | वाहन चोर गिरोह के नाबालिग समेत 6 सदस्य गिरफ्तार: 11.80 लाख की 14 बाइक और एक ऑटो बरामद – Raisen News

आरोपियों ने अलग-अलग क्षेत्रों से की थी चोरी।

रायसेन पुलिस ने गुरुवार को वाहन चोर गिरोह के 6 आरोपियों गिरफ्तार किया, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है। बाड़ी थाना पुलिस ने 11.80 लाख रुपए कीमत की 14 चोरी की मोटरसाइकिल और एक ऑटो बरामद की है।

.

पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में ये अभियान चलाया गया। मामले का खुलासा तब हुआ जब एक व्यक्ति ने अपनी मोटरसाइकिल चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर रमगढ़ा के जंगल से एक आरोपी को पकड़ा। पूछताछ के दौरान पूरे गिरोह का भंडाफोड़ हुआ।

पुलिस ने 14 चोरी की मोटरसाइकिल और एक ऑटो बरामद की है।

पुलिस ने 14 चोरी की मोटरसाइकिल और एक ऑटो बरामद की है।

आरोपियों ने अलग-अलग क्षेत्रों से की थी चोरी गिरफ्तार आरोपियों में करमवाड़ा निवासी देवेन्द्र राजपूत, समनापुर जागीर निवासी अवधनारायण राजपूत, रतनपुर निवासी राकेश उर्फ लख्खा राजपूत, ब्यावरा निवासी राजेन्द्र धानक और रतनपुर निवासी राजू धानक शामिल हैं। आरोपियों ने रतनपुर, डूंडादेह, रमगढ़ा, डगडगा, पनझिरपा, करमवाड़ा, समनापुर जागीर और थाबरी जैसे क्षेत्रों से वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था।

कार्रवाई में बाड़ी एसडीओपी अदिति सक्सेना, थाना प्रभारी राजेश तिवारी और सुरेश नारायण दुबे सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

कार्रवाई में बाड़ी एसडीओपी अदिति सक्सेना, थाना प्रभारी राजेश तिवारी और सुरेश नारायण दुबे सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *