6 killed, several injured in road accident in Ladakh | लद्दाख में कार पर पत्थर गिरा, 6 की मौत: 2 घायल, सेना ने हेलिकॉप्टर से एयरलिफ्ट कर लेह भेजा; मनाली-लेह हाईवे पर हादसा

लद्दाखकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

लद्दाख के सरचू इलाके में मनाली-लेह हाईवे पर सोमवार को सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए।

गंभीर रूप से घायल लोगों को 2 हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू कर लेह भेजा गया है। सेना ने मौके पर पहुंचकर घायलों को प्राथमिक उपचार दिया और उन्हें एयरलिफ्ट करने में मदद की।

दरअसल, लेह-लद्दाख रोड पर अचानक पहाड़ी से एक बड़ा पत्थर लुढ़ककर कार से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह दूसरी तरफ पहाड़ी से जा टकराया।

रेस्क्यू ऑपरेशन की तस्वीरें…

गंभीर रूप से घायल लोगों को 2 हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू कर लेह भेजा गया है।

गंभीर रूप से घायल लोगों को 2 हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू कर लेह भेजा गया है।

भारतीय सेना ने मौके पर पहुंचकर घायलों को प्राथमिक उपचार दिया और उन्हें एयरलिफ्ट करने में मदद की।

भारतीय सेना ने मौके पर पहुंचकर घायलों को प्राथमिक उपचार दिया और उन्हें एयरलिफ्ट करने में मदद की।

जम्मू-कश्मीर के रियासी में बस सड़क से फिसली, 26 यात्री घायल

बस सोमवार को रियासी से कटरा की ओर जा रही थी। इस दौरान हादसे का शिकार हो गई।

बस सोमवार को रियासी से कटरा की ओर जा रही थी। इस दौरान हादसे का शिकार हो गई।

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में सोमवार को बस सड़क से फिसलकर नीचे चली गई, जिसमें सवार 26 यात्री घायल हो गए। बस रियासी से कटरा की ओर जा रही थी।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने तुरंत रेस्क्यू अभियान शुरू किया और घायलों को जिला अस्पताल रियासी पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार कुछ यात्रियों की हालत गंभीर है। प्रशासन ने घटना का संज्ञान लिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

30 जुलाईः स्कॉर्पियो पर चट्टान गिरने से 2 सैनिक शहीद

लद्दाख के दुरबुक में 30 जुलाई को सेना के स्कार्पियो वाहन पर चट्टान गिरने से दो सैनिक, जिनमें दो लेफ्टिनेंट कर्नल शामिल थे, शहीद हो गए थे । हादसे में तीन अधिकारी घायल हुए। सेना का काफिला चोंगताश जा रहा था, तभी यह दुर्घटना हुई। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *