6 killed in bus-rickshaw collision in Gujarat | गुजरात में बस रिक्शा की टक्कर में 6 की मौत: पाटण में हादसे के बाद बस ने ऑटो को कुचला, मृतकों के शव आपस में चिपक गए – Gujarat News

पाटण जिले के राधनपुर हाईवे पर हुआ भीषण हादसा।

गुजरात के पाटण जिले में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़का हादसा हो गया। यहां राधनपुर हाईवे पर एसटी बस ने एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि ऑटो में सवार सभी 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस शवों की शिनाख्त की कोशिशों मे

.

आपस में चिपक गए लोगों के शव

ऑटो को टक्कर मारने के बाद बस का अगला हिस्सा ऑटो पर जा चढ़ा, जिससे मृतकों के शव ऑटो में ही एक-दूसरे से चिपक गए। क्रेन की मदद से ऑटो काटकर शव निकाले जा सके। शवों को पोस्टमार्टम के लिए राधनपुर रेफरल अस्पताल भेजा गया है।

ओवरटेक करने के चलते हुआ हादसा

राज्य परिवहन की यह बस हिम्मतनगर से कच्छ जा रही थी।

राज्य परिवहन की यह बस हिम्मतनगर से कच्छ जा रही थी।

पाटन के पुलिस अधीक्षक वीके नाई ने बताया कि ऑटो रिक्शा में सवार सभी छह लोगों, जिसमें चालक भी शामिल था। उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बस चालक ने एक अन्य वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश में नियंत्रण खो दिया था, जिससे यह हादसा हुआ। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी गई है। राधनपुर के भाजपा विधायक लविंगजी ठाकोर भी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे।

नीचे देखें, हादसे की अन्य तस्वीरें…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *