6 IndiGo flights cancelled in 16 hours at Babatpur Airport Varanasi, Banaras, Kashi Microsoft servers impact on IndiGo, Akasa, Spice Jet, passengers traveled with manual tickets | बाबतपुर एयरपोर्ट पर 16घंटे में इंडिगो की 6 उड़ानें रद: माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर का इंडिगो, अकासा, स्पाइस जेट पर असर, मैन्युअल टिकट से यात्रियों ने किया सफर – Varanasi News


वाराणसी एयरपोर्ट पर इंडियो की कई फ्लाइट कैंसल की गई।

अमेरिकी एंटी-वायरस कंपनी क्राउडस्ट्राइक के सॉफ्टवेयर अपडेट का असर माइक्रोसॉफ्ट पर पड़ा। जिसके बाद वाराणसी में शुक्रवार सुबह 5 बजे से रात 9 बजे तक असर साफ दिखा। करीब 16 घंटों तक माइक्रोसॉफ्ट के ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले एयरलाइंस के कंप्यूटर ठप पड़ ग

.

वाराणसी एयरपोर्ट पर केवल फ्लाइट ही नहीं, ट्रेनें, हॉस्पिटल, बैंक, रेस्तरां, डिजिटल पेमेंट, जैसी जरूरी सेवाओं पर असर देखा गया। इन 16 घंटों में बैंक और एयरपोर्ट सबसे ज्यादा प्रभावित दिखे। अब आज भी इसके अपडेट को लेकर कंपनियां आशंकित हैं।

शुक्रवार को लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर इंडिगो की छह उड़ानें निरस्त रहीं। वहीं, अन्य उड़ानें भी प्रभावित रहीं। मैन्युअल टिकट के जरिये यात्रियों ने सफर जारी रखा। इस दौरान यात्रियों और एयरलाइंस कंपनियों के स्थानीय कर्मचारियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा। माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में खराबी के चलते बहुत से यात्री एयरपोर्ट पहुंचकर बिना सफर किए लौट गए।

एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार इंडिगो, अकासा, स्पाइस जेट एयरलाइंस के चेक इन आउट सिस्टम डाउन हो गए। सबसे अधिक इंडिगो की सेवाएं प्रभावित हुईं। इंडिगो की दिल्ली, मुंबई, कोलकाताहैदराबाद, अहमदाबाद, पुणे की विमान सेवा रद्द हो गई। अकासा विमान मुंबई से एक घंटे की देरी से पहुंचा। विमानों के बोर्डिंग पास प्रिंट नहीं होने से कर्मचारी परेशान रहे और सेवाएं एक घंटे तक लेट रहीं।

मैन्युअल बनाए गए बोर्डिंग पास

हवाई अड्डे पर भी विमान परिचालन सेवा प्रभावित हुई है। देर रात तक वाराणी आने-जाने वाली कई उड़ानें रद्द कर दी गई। बोर्डिंग पास बनवाने के लिए यात्री परेशान रहे। दोपहर से लेकर शाम तक यात्री परेशान हुए। देर शाम सात बजे के बाद स्थिति कुछ ठीक हुई । एयरपोर्ट निदेशक पुनीत गुप्ता ने बताया कि इंडिगो की छह विमान सेवाएं निरस्त हुईं। हवाई अड्डे पर भी विमान परिचालन सेवा प्रभावित हुई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *