6 gamblers arrested in Raipur | रायपुर में 6 जुआरी गिरफ्तार: होटल के पास सार्वजनिक सड़क में जमी थी महफिल; पुलिस ने रेड मारकर दबोचा – Raipur News


आरोपियों के पास से करीब 32 हजार कैश भी जब्त किए गए हैं।

रायपुर पुलिस ने 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी सार्वजनिक सड़क में जुएं की महफिल जमाएं हुए थे। इस बात की भनक पुलिस को लग गई। पुलिस ने रेड मारकर आरोपियों को दबोच लिया है। आरोपियों के पास से कैश भी जब्त किए गए हैं।

.

मामला गंज थाना क्षेत्र का है। 8 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली कि होटल महिंद्रा के पास स्थित गली में सार्वजनिक स्थान पर कुछ लोग ताश के माध्यम से जुआ खेल रहे हैं। आरोपियों ने हार जीत का दांव लगाया हैं।

पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी कर ली। उनके पास से ताश और करीब 31 हजार 270 हजार कैश भी जब्त किए है। आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ राज्य जुआ प्रतिषेध एक्ट में एक्शन लिया गया है।

ये आरोपी हुए अरेस्ट

1. योगेश अग्रवाल (48 साल), निवासी रायपुर।

2. योगेश साहू (45 साल), निवासी रायपुर।

3. परमानंद चमेडिया (64 साल), निवासी हैदराबाद तेलंगाना।

4. सतीश अग्रवाल (55 साल) निवासी रायपुर।

5. गोपाल महेश्वरी (41 साल) निवासी रायपुर।

6. सुनील अग्रवाल (53 साल) निवासी गोल चौक रायपुर।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *