6 forest officers got awards- Deepak Sharma, hero of Bellary mining scam, got Eco Warrior Lifetime Achievement Award | 6 फॉरेस्ट ऑफिसर इको वॉरियर अवॉर्ड से सम्मानित: भारतीय वनसेवा के अधिकारी दीपक शर्मा को लाइफटाइम अचीवमेंट; बेल्लारी खनन घोटाले का पर्दाफाश किया था – New Delhi News

​​​​​​​​​​​​​​6 भारतीय वन सेवा अधिकारियों को उत्कृष्ट सेवा के लिए मिला ईको वॉरियर अवार्ड 2024

इंडियन फॉरेस्ट सर्विस एसोसिएशन और इंडियन मास्टरमाइंड ने 11 सितंबर को नई दिल्ली में भारतीय वन सेवा के अधिकारियों का सम्मान समारोह आयाेजित किया। इस दौरान 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा के बेल्लारी खनन घोटाले का पर्दाफाश करने वाले दीपक शर्मा को ईको वॉरियर ला

.

कर्नाटक कैडर के IFS अधिकारी दीपक शर्मा को इंटरनेशनल बिग कैट एलियांज के डायरेक्टर जनरल और IFS संगठन के संरक्षक डॉ. एसपी यादव ने अवॉर्ड दिया।

इन अधिकारियों को भी मिला सम्मान अवाॅर्ड सेरेमनी में वन्य जीव संरक्षण के लिए कर्नाटक के मैसूर के वन संरक्षक डॉ. पी रमेश कुमार, वन संरक्षण के लिए मध्य प्रदेश के रीवा के डीएफओ अनुपम शर्मा, वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन के लिए मध्य प्रदेश के माधव नेशनल पार्क शिवपुरी की इन्वेस्टर प्रतिभा अहिरवार, कम्युनिटी कंजर्वेशन के लिए पश्चिम बंगाल के सुंदरबन टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर जॉन्स जस्टिन और संरक्षण के लिए टेक्नोलॉजी का बेहतर इस्तेमाल करने सीता नदी उदंती टाइगर रिजर्व गरियाबाद के डिप्टी डायरेक्टर वरुण जैन भी सम्मानित हुए।

अवॉर्ड सेरेमनी में एक्टर रणदीप हुड्डा भी शामिल हुए। रणदीप खुद भी वन्य जीव और प्रकृति संरक्षण के लिए काम करते रहते हैं। उन्होंने न सिर्फ वरुण जैन को सम्मानित किया बल्कि इवेंट में शामिल लोगों से चर्चा भी की।

रणदीप हुड्डा ने अधिकारियों के काम की सराहना की। साथ ही इनके काम को जनता के सामने लाने वाले डिजिटल प्लेटफॉर्म इंडियन मास्टरमाइंड की इस पहल की भी तारीफ की।

रणदीप हुड्डा ने अधिकारियों के काम की सराहना की। साथ ही इनके काम को जनता के सामने लाने वाले डिजिटल प्लेटफॉर्म इंडियन मास्टरमाइंड की इस पहल की भी तारीफ की।

सेरेमनी के चीफ गेस्ट केंद्रीय वन और पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने सेवा के दौरान बलिदान देने वाले अधिकारियों की याद में मनाए जाने वाले वन शहीद दिवस पर वीडियो मैसेज से श्रद्धांजलि दी।

अवॉर्ड सेरेमनी को गेल, बीपीसीएल, एचपीसीएल एनटीपीसी, कर्नाटक सोप और डिटर्जेंट और लर्निंग जॉकी ने मिलकर ऑर्गनाइज किया था। मारुत सीडकॉप्टर सेरेमनी की टेक्नोलॉजी पार्टनर और हीरो एक्सपल्स एडवेंचर पार्टनर थी।

फिल्म से दी वन शहीदों को श्रद्धाजंलि इंडियन मास्टरमाइंड ने एक फिल्म के जरिए श्रद्धांजलि दी। इस दौरान डायरेक्टर जनरल फॉरेस्ट जितेंद्र कुमार, सेंट्रल एंपावर्ड कमेटी के सदस्य सीपी गोयल, इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस के महानिदेशक डॉ. एसपी यादव, आईएफएस संगठन के अध्यक्ष डॉ. सुशील कुमार अवस्थी और महासचिव डॉ. सुनीश बक्शी शामिल थे।

डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में फेमस वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर और डॉक्यूमेंट्री फिल्म मेकर मोहम्मद असलम वारसी की फोटो एग्जीबिशन भी लगाई गई।

डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में फेमस वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर और डॉक्यूमेंट्री फिल्म मेकर मोहम्मद असलम वारसी की फोटो एग्जीबिशन भी लगाई गई।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *