लूट की योजना बनाते 6 अपराधी गिरफ्तार
गिरिडीह पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बनाते हुए 6 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इन अपराधियों के पास से पुलिस ने दो लोडेड देशी कट्टा, दो मोबाइल फोन, दो सिम कार्ड और एक बिना नंबर की बाइक बरामद की है।
.
जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है उनमें राजधनवार थाना क्षेत्र के लालबाजार निवासी मो. समीर अंसारी, मिराजुद्दीन अंसारी उर्फ़ राजा, बिरनी थाना क्षेत्र के जीतकुंडी निवासी फनी भूषण साव, शिबू साव, रेहान अंसारी और रिजवान अंसारी शामिल है।
गिरिडीह एसपी ने दी पूरी जानकारी
इसकी जानकारी गिरिडीह के एसपी डॉ. विमल कुमार ने प्रेसवार्ता कर दी। एसपी डॉ. विमल कुमार ने बताया कि बिरनी थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी बरमसिया – कोडरमा मुख्य सड़क के किनारे घुज्जी जंगल के समीप कुछ अपराधियों का जमावड़ा लगा हुआ है। ये अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं।
अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ा
इसी के बाद सरिया बगोदर के एसडीपीओ, धनवार थाना प्रभारी, बिरनी थाना प्रभारी के साथ भारी संख्या में पुलिस की टीम छापेमारी करने के लिए घुज्जी जंगल भेजा गया। पुलिस को देखते ही सभी अपराधी भागने लगे। इसके बाद पुलिस की टीम ने सभी 6 अपराधियों को खदेड़ पड़क लिया।
पुलिस ने जब गिरफ्तार अपराधियों की तलाशी ली उनके पास से दो लोडेड देशी कट्टा, दो मोबाइल फोन एक बिना नंबर की अपाची बाइक और दो सिम कार्ड को बरामद किया। पूछताछ के क्रम में सभी अपराधियों ने यह कबूल किया कि यह लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।
अपराध का रहा है पुराना इतिहास
एसपी ने बताया कि इन अपराधियों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। इस बार भी अपराध की घटना को अंजाम देने की योजना बनाने के दौरान सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।