501 women took out Kalash Yatra in Saharsa | सहरसा में 501 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा: 18 से 25 अगस्त तक श्रीमद्भागवत कथा, वृंदावन से पधारेंगी पूर्णिमा गार्गी – Saharsa News

सहरसा शहर के बड़ी दुर्गा मंदिर प्रांगण से श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ को लेकर सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा में 501 महिला और युवतियों ने सिर पर पवित्र कलश लेकर हिस्सा लिया। कलश यात्रा बड़ी ही श्रद्धा और भक्ति भाव से निकाली गई, जि

.

यात्रा बड़ी दुर्गा मंदिर से प्रारंभ होकर शंकर चौक, डीबी रोड, थाना चौक, गांधी पथ, दहलान चौक, धर्मशाला रोड होते हुए महावीर चौक से वापस बड़ी दुर्गा मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई। पूरे मार्ग में महिलाओं की कतारें भक्ति गीत गाते हुए चल रही थीं, जिससे माहौल भक्तिमय बन गया।

पीले कपड़े पहनकर कलश यात्रा में शामिल हुए लोग।

पीले कपड़े पहनकर कलश यात्रा में शामिल हुए लोग।

कार्यक्रम संघ के अध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने बताया कि 18 अगस्त से 25 अगस्त तक प्रतिदिन श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। कथा का वाचन वृंदावन से पधारीं देवी पूर्णिमा गार्गी करेंगी। कथा प्रतिदिन शाम 4 बजे से रात 9 बजे तक आयोजित होगी।

सिर पर कलश लेकर जल लेने गई महिलाएं।

सिर पर कलश लेकर जल लेने गई महिलाएं।

श्रद्धालुओं को कथा में भाग लेने की सलाह

उन्होंने कहा कि यह आयोजन समाज में धार्मिकता, संस्कृति और सामाजिक समरसता को मजबूत करने का प्रयास है। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की सहभागिता की संभावना है। आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं से आह्वान किया है कि वे परिवार समेत पहुंचकर कथा श्रवण का लाभ उठाएं।

सहरसा शहर में इस भव्य कलश यात्रा और आगामी कथा आयोजन को लेकर भक्तों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। यह आयोजन जिले के धार्मिक वातावरण को और अधिक जीवंत बना देगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *