500 saplings were donated to the government school in Bakra | बाकरा में राजकीय विद्यालय को 500 पौधे भेंट किए – Jhunjhunu News


झुंझुनूं | शहीद नायब सूबेदार मगनचंद राजकीय विद्यालय बाकरा में बुधवार को पौधरोपण किया गया। प्रधानाचार्य रिचा भूरिया ने बताया कि अभियान के तहत विद्यालय, खेल मैदान में पौधे लगाए गए। एनीफार्म ऐप के फाउंडर डॉ. सुनील रैया ने विद्यालय को 500 पौधे भेंट किए।

.

इस दौरान सोनू चौधरी, इलियास खान, मनोज, समीर शर्मा, मनीराम राठौड़, कमला चौधरी, मंजू, अरविंद झाझडिया, सुनीता, बबिता, पवन, राजबाला, पीटीआई शिल्पा, पूनम, मोनिका भाकर, समुद्र, चंद्रपाल, संतोष मौजूद थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *