नई दिल्ली3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

अमेरिकी सरकार ने भारत से होने वाले आयात पर 25% एडिशनल टैरिफ लगाने वाला ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जुर्माने के तौर पर लगाया गया यह टैरिफ 27 अगस्त को 12:01 बजे (EST) भारतीय समयानुसार (9:31 AM) पर लागू हो जाएगा।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इसी महीने रूस से तेल खरीदने के लिए जुर्माने के तौर पर यह टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। अमेरिका ने इससे पहले व्यापार घाटे का हवाला देकर भारत पर 25% का टैरिफ लगाया गया था। यानी कुल मिलाकर भारतीय वस्तुओं पर टैरिफ 50% तक हो गया है।
होमलैंड सिक्योरिटी विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि नए टैरिफ ‘रूसी संघ की सरकार की ओर से अमेरिका को धमकियों’ के जवाब में थे और भारत को उस नीति के हिस्से के रूप में टारगेट किया जा रहा है।
इसमें लिखा है, ‘इस दस्तावेज के अनुबंध में निर्धारित शुल्क (टैरिफ) भारत के उन उत्पादों के संबंध में प्रभावी हैं जो उपभोग के लिए दर्ज किए गए हैं, या उपभोग के लिए गोदाम से 27 अगस्त, 2025 को पूर्वी डेलाइट समय 12:01 बजे या उसके बाद निकाले गए है।’