अजमेर| साइबर ठग अपने शिकार को फांसने के लिए नित नए पैंतरे आजमा रहे हैं। इस बार वैशाली नगर निवासी एक व्यपारी की बेटी को शिकार बनाकर 50 हजार रुपए ठग लिए। इस तरह का यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले पिछले करीब छह माह में इस तरह के दो दर्जन से ज्यादा वारद
.
ग्रॉसरी स्टोर संचालित करने वाले वैशाली नगर निवासी व्यापारी की बेटी के पास कॉल आया जिसमें कहा कि बेटी में शर्माजी बोल रहा हूं। तेरा पापा का दोस्त, गलती से 50 हजार रुपए तेरे खाते में ट्रांसफर हो गए हैं। मैं अस्पताल में हूं, पैसा खाते में वापस डाल दो। इस तरह से कॉल करने वाले ठग ने बातों में उलझकर भ्रमित कर अपने खाते में 5-5 हजार रुपए ट्रांसफर करवाकर 50 हजार रुपए की ठगी कर डाली।