सोडाला इलाके में घर छोड़कर विवाहिता के भागने का मामला सामने आया है।
जयपुर में एक विवाहिता के छोड़कर भागने का मामला सामने आया है। घर से जाते समय विवाहिता अलमारी में रखे 50 हजार रुपए निकाल ले गई। पीड़ित पति ने अनजान युवक पर पत्नी को ले जाने का शक जताया है। सोडाला थाने में पीड़ित पति ने पत्नी की गुमशुदगी दर्ज करवाई है।
.
पुलिस ने बताया- अजमेर रोड सोडाला निवासी युवक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया- उसकी 27 साल की पत्नी को अनजान युवक बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। आरोप है कि 28 दिसम्बर की रात करीब 11:30 बजे उसकी पत्नी घर से बिना बताए चली गई। विवाहिता के गायब मिलने पर परिजनों ने इधर-उधर काफी तलाश किया।
काफी ढूंढने के बाद भी विवाहिता का पता नहीं चला। अलमारी को चेक करने पर उसमें रखे 50 हजार रुपए भी गायब मिले। सोडाला थाने में पीड़ित पति ने अनजान युवक पर पत्नी को साथ ले जाने का शक जताते हुए मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर विवाहिता की तलाश शुरू कर दी है।