50 percent dams filled in Gujarat due to 38 percent rain | गुजरात में 38 प्रतिशत बारिश से 50 प्रतिशत बांध भरे: एक साथ तीन सिस्टम एक्टिव, तीन दिनों तक कई जिलों में रेड और ओरेंज अलर्ट – Gujarat News

गुजरात में जून माह में ही मौसम की 38 फीसदी से भी अधिक बारिश हो गई है।

गुजरात में भारी बारिश का दौर लगातार जारी है। एक साथ तीन सिस्टम सक्रिय होने से आज से तीन दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है और मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने शुक्रवार के लि कच्छ, अमरेली, राजकोट, बोटाद, सुरेंद्र

.

गुजरात में जून माह में ही मौसम की 38 फीसदी से भी अधिक बारिश हो गई है। राज्य की 251 तहसीलों में से 33 तहसील ऐसी हैं, जिनमें 20 इंच से ज्यादा पानी बरस गया है। इससे राज्य के 50 प्रतिशत बांध भर चुके हैं। राज्य की 101 तहसीलों में 10 इंच से अधिक और 20 इंच से कम बरसात हुई है। 82 तहसीलों में पांच इंच से अधिक व 10 इंच से कम बारिश हुई है।

फोटो डांग में गिरी नदी की है। गिरीमल झरने का यू-टर्न पॉइंट पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देता है।

फोटो डांग में गिरी नदी की है। गिरीमल झरने का यू-टर्न पॉइंट पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देता है।

कल इन जिलों में बारिश का अनुमान राज्य में कल यानी 5 जुलाई को साबरकांठा और अरावली जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि बनासकांठा, मेहसाणा, महिसागर, पंचमहल, दाहोद, अमरेली, भावनगर, सूरत, तापी, नवसारी, डांग, वलसाड, दमन और दादरा और नगर हवेली में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

बनासकांठा के थराद में खेत झील में तब्दील हो गए हैं।

बनासकांठा के थराद में खेत झील में तब्दील हो गए हैं।

दक्षिण गुजरात में सबसे अधिक बरसात प्रदेश के दक्षिण गुजरात रीजन में अब तक 552 (लगभग 22 इंच) औसतन बारिश हो चुकी है। यह मौसम की कुल बारिश के मुकाबले 37.12 फीसदी है। जबकि पूर्व मध्य गुजरात में 291 मिलीमीटर (12 इंच के करीब) हुई जो 36 फीसदी है। सौराष्ट्र में साढ़े 10 इंच (262 मिलीमीटर) बरसात हुई है जो 35 फीसदी से ज्यादा है। इसके अलावा कच्छ में 150 मिलीमीटर (छह इंच) बारिश हुई यह कुल बारिश का 33 फीसदी के करीब है तो उत्तर गुजरात में अभी तक 25 फीसदी ही बारिश हुई है।

राजकोट के रिंग रोड में पानी भरने से जाम का हालत बन गए।

राजकोट के रिंग रोड में पानी भरने से जाम का हालत बन गए।

तालुका सेवा सदन जूनागढ़ के पेटलाद-सोमनाथ रूट पर बस सड़क पर बने गड्ढे में धंस गई।

तालुका सेवा सदन जूनागढ़ के पेटलाद-सोमनाथ रूट पर बस सड़क पर बने गड्ढे में धंस गई।

फोटो बोटाद के रानपुर के अनियाली कस्बाती गांव की है।

फोटो बोटाद के रानपुर के अनियाली कस्बाती गांव की है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *