50% ministers in NDA government are associated with nepotism- Tejashwi Yadav | NDA सरकार में 50% मंत्री परिवारवाद से जुड़े-तेजस्वी यादव: सुपौल में कहा-20 साल पुरानी सरकार को हटाना ज़रूरी, हर पंचायत में बनाएंगे मक्का भंडारण केंद्र – Supaul News


सुपौल में आयोजित कुशवाहा स्वाभिमान रैली में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। राघोपुर के लखीचंद साहू उच्च विद्यालय मैदान में स्व. पूर्व मंत्री बैद्यनाथ मेहता की पुण्यतिथि पर आयोजित रैली में तेजस्वी ने कोसी क्षेत्र के विकास का

.

तेज बारिश के बावजूद मैदान में जनसैलाब उमड़ा। तेजस्वी ने कोसी क्षेत्र की दो प्रमुख समस्याओं – गरीबी और पलायन पर चर्चा की। उन्होंने सत्तारूढ़ एनडीए सरकार पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान सरकार में 50 प्रतिशत मंत्री परिवारवाद से जुड़े हैं।

पिछली सरकार की उपलब्धियों को गिनाया

तेजस्वी ने अपनी पिछली सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए बताया कि उनके कार्यकाल में 5 लाख युवाओं को नौकरी दी गई। उन्होंने भविष्य की योजनाओं की घोषणा करते हुए कहा कि सत्ता में आने पर कोसी विकास प्राधिकरण का गठन किया जाएगा। साथ ही हर पंचायत में मक्का किसानों के लिए भंडारण केंद्र बनाए जाएंगे।

युवाओं के लिए विशेष योजनाओं की घोषणा करते हुए तेजस्वी ने युवा आयोग के गठन, परीक्षा फॉर्म की फीस माफी और परीक्षा केंद्र तक यात्रा खर्च वहन करने का वादा किया। रैली में राजद प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल, पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *