गोंदिया ट्रेंचिंग ग्राउंड पर मंगलवार दोपहर से लगी आग पर करीब 18 घंटे बाद काबू पाया जा सका है। फायर ब्रिगेड की टीम ने रात भर की मशक्कतके बाद 50 गाड़ियों से आग बुझाने का प्रयास किया आग पर काबू पाने में 160 लीटर फोम का भी उपयोग किया गया।
.
उज्जैन शहर का कचरा गोंदिया ट्रेंचिंग में रियुस किया जाता है। हजारों टनों के इस अपशिष्ट पदार्थ में कई बार आग लग चुकी है। मंगलवार दोपहर को भी कचरे में भीषण आग लगी थी। आग की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने खासी मशकक्त के बाद आग पर काबू पाया है। दमकल कर्मी अंकित राजपूत ने बताया कि आग गोंदिया ट्रेंचिंग ग्राउंड में दोपहर 4 बजे लगी थी जिसको बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम एवं वाहन शाखा प्रभारी उमेश सिंह बेस तथा रवि सौदे पहुंचे रात भर इन लोगों ने मशक्कत की लेकिन आज नहीं बुझ पाई सुबह के समय आग पर काबू पाया गया. कर्मचारियों ने बताया कि 50 दमकल पानी एवं 160 लीटर फोम लगा जब जाकर आग पर काबू पाया जा सका है। बार-बार इन कचरा संग्रहण स्थलों पर आग लगती रहती है। इस आग के कारण आसपास में रहने वाले ग्रामीण इलाकों के लोग भी इससे परेशान है।