![]()
मेरठ के नए एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने शुक्रवार रात 5 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। एसएसपी ने दौराला थाने पर तैनात स्टाफ के काम में लापरवाही मिलने पर बड़ा एक्शन लिया है। यहां थाने पर तैनात इंस्पेक्टर और दरोगा विवेचनाओं में लापरवाही बरत रहे थे।
.
सभी सीओ से मांगी थी रिपोर्ट
एसएसपी ने चार्ज संभालने के बाद सभी सीओ संबंधित थाना प्रभारियों से उनके थाने के स्टाफ से जुड़ी रिपोर्ट मांगी थी। इसमें लापरवाही बतरने वाले दरोगा और इंस्पेक्टर की रिपोर्ट भी शामिल थी। दौराला थाने से एसएसपी आफिस पर लगातार शिकायतें पहुंच रही है। शिकायतों में विवेचकों पर तमाम आरोप लगाए जा रहे थे। दाैराला थाने के इंस्पेक्टर क्राइम सतेंद्र कुमार यादव, दारोगा रामनरेश, बिजेंद्र सिंह, रेखपाल और मदनपाल के खिलाफ रिपोर्ट एसएसपी के सामने पेश की गई है। बताया गया कि विवेचनाओं में लापरवाही और वसूली की शिकायत मिल रही है। तत्काल ही एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए सभी को लाइन हाजिर कर दिया है, जो विवेचना कर रहे हैं, उन्हें निष्पक्षता से करने के निर्देश भी दिए गए है।
सदर थाने पर हुआ पहला एक्शन
एसएसपी ने आते ही सबसे पहला एक्शन सदर बाजार थाने में लिया। सदर बाजार थाना प्रभारी शशांक मिश्रा ने चौकी प्रभारी सोतीगंज जितेंद्र सिंह की रिपोर्ट दी। सोमवार की रात जितेंद्र को कप्तान ने लाइन हाजिर कर दिया। उक्त कार्रवाई को सोतीगंज में छापामारी से जोड़कर देखा जा रहा है। बता दें कि 20 जून को कई थानों की पुलिस लगाकर सोतीगंज में छापामारी की गई थी। फिर परीक्षितगढ़ थाना प्रभारी ने दारोगा अक्षय निधि शर्मा को विवेचनाओं के प्रति लापरवाह बताते हुए एसएसपी को रिपोर्ट पेश की। तत्काल प्रभाव से एसएसपी ने लाइन हाजिर कर दिया। इसी तरह से सिविल लाइंस थाने के एसएसआइ जय इंद्र जयंत, नौचंदी थाने के इंस्पेक्टर क्राइम राजकुमार और एल ब्लाक चौकी प्रभारी रोबिन कुमार, कोतवाली थाने की बुढ़ाना गेट चौकी प्रभारी सुमित उपाध्याय और सुभाष बाजार चौकी प्रभारी देवेंद्र मिश्रा को लाइन हाजिर कर दिया।
सभी थानों की हो रही समीक्षा
अभी तो एसएसपी ने केवल दौराला थाने की समीक्षा करते हुए एक्शन लिया है। इसके बाद सभी थानों के स्टाफ में हलचल मच गई है। माना जा रहा है कि अन्य थानों में भी विवेचनाओं की समीक्षा की जा रही है। एसएसपी ने स्पष्ट कर दिया कि विवचेना और काम के प्रति लापरवाही बरतने और वसूली करने के आरोप में कार्रवाई जारी रहेगी।
