5 miscreants | car blocked the road | snatched iPhone and cash | Ludhiana crime | जगराओं में बैंक मैनेजर से दिनदहाड़े लूट: 5 कार सवार बदमाशों ने रास्ता रोका, पिस्तौल दिखाकर छीने आईफोन और नगदी – Jagraon News


पंजाब के जगराओं में एक बड़ी लूट की वारदात सामने आई है। दाखा ईस्सेवाल रोड पर एचडीएफसी बैंक के खेतीबाड़ी लोन मैनेजर को दिनदहाड़े लुटेरों ने अपना शिकार बनाया। पीड़ित पवनदीप सिंह ने बताया कि वह हंम्बड़ा और जोधा शाखा में कार्यरत हैं।

.

घटना मंगलवार दोपहर की है, जब पवनदीप गांव बीरमी के पूर्व सरपंच गुरबचन सिंह ग्रेवाल के घर से जरूरी दस्तावेज लेकर मुल्लांपुर की ओर मोटरसाइकिल पर जा रहे थे। गांव दाखा के पास पहुंचते ही सफेद रंग की i-20 कार में सवार पांच युवकों ने उन्हें रोक लिया। बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर पवनदीप से उनका आईफोन और पर्स में रखे 200 रुपए छीन लिए।

वारदात के बाद पीड़ित ने तुरंत थाना दाखा पुलिस को सूचना दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर दी है और सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की तलाश की जा रही है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *