5 Manas Mandals presented their presentations and explained Sanatan Dharma | 5 मानस मंडलियों ने अपनी प्रस्तुतियां देकर सनातन धर्म का बखान किया – Mahasamund News


.

प्राथमिक शाला लखनपुर प्रांगण में रविवार को इतवारी महोत्सव के उपलक्ष्य में एक दिवसीय रामायण समारोह का कार्यक्रम युवा संघ व समस्त ग्रामवासियों ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. विमल चोपड़ा ने कहा कि हम सभी को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामचन्द्र के राह पर चलना चाहिए। हमें हमारे देश में रामराज्य लाना चाहिए। रामायण सिर्फ एक धर्म का ग्रंथ नहीं है।

हमें हमारी संस्कृति और इतिहास को जानना चाहिए। हमें इसके सार में जाने की जरूरत है। इसे अपने चरित्र में अपनाने की आवश्यकता है। तभी हमारे जीवन का उद्देश्य पूर्ण होगा। समारोह में पांच मानस मंडलियों ने अपनी प्रस्तुतियां देकर सनातन धर्म का बखान किया। जिसमें जय बजरंग, स्वर गंगा मानस परिवार लखनपुर, श्रीराम रंग मानस परिवार खल्लारी, मुरिया मानस परिवार परसोदा, द्रौपति मानस परिवार अछोला, परमेश्वर मानस परिवार सेम्हरतरा मानस मंडलियों ने रामायण की प्रस्तुति दी। भगवान राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघन, माता सीता, शबरी, वीर हनुमान, निषादराज, वानर राज सभी के चरित्रों को समझने की आवश्यकता है। हमारे रामायण में आने का परिणाम सार्थक होगा।

इस अवसर पर मोहित ध्रुव, शम्मी सलूजा, चंद्रहास चंद्राकर, निर्भय नायक, कुलजीत सलूजा, कमल कौशिक, लमकेश्वर साहू, राम निर्मलकर, वीरसिंग निषाद, ताराचंद पटेल, कमलेश चंद्राकर, आलोक नायक, रामकुमार साहू, कौशल साहू, भूपेन्द्र पटेल, मुरली साहू,शिव ध्रुवंशी, भोजराम पटेल, चुन्नी पटेल, सुरेन्द्र यादव एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *