गुमला पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। साथ ही पांच चोर को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से छह मंहगी बाइक भी बरामद की है। आरोपियों में कोडरमा के एक सिपाही का बेटा भी शामिल है। सभी फर्जी ऑनर कार्ड बनाकर बाइक को ओएलएक्स पर बेचा करते
.
एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में महात्मा उरांव, नितेश उरांव, सूरज कुमार, अभय और सूरज शामिल है। इनके पास से चोरी की 6 बाइक बरामद की गई। पुलिस ने शहर के शांति नगर में छापा मारा था। यहां किराए के मकान में रहने वाले महात्मा उरांव और नितेश उरांव को पुलिस ने पहले पकड़ा।
पूछताछ में दोनों ने बताया कि तीनों बाइक का रजिस्ट्रेशन कार्ड टोटो निवासी सूरज कुमार को बनाने के लिए दिया गया है। सूरज एडिट कर डुप्लीकेट ऑनर कार्ड बना देता है।
एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने बताया कि फर्जी कागज बनाकर बाइक को ओएलएक्स के माध्यम से बेच दिया जाता था।
साथ ही दोनों ने यह भी जानकारी दी कि चोरी की अन्य बाइक लोहरदगा निवासी अभय कुमार और मुकेश कुमार के पास है। फिर पुलिस ने लोहरदगा व टोटो में छापामारी कर तीनों आरोपी अभय, मुकेश व सूरज को गिरफ्तार कर लिया। बरामद सभी बाइक गुमला, लोहरदगा और रांची से चोरी की गई है। कुछ बाइक की बिक्री कर दी गई है, जिसका पता लगाया जा रहा है।
एसडीपीओ ने कहा कि सभी बाइक को चोरी किये जाने के बाद उसका फर्जी कागज बनाकर बाइक को ओएलएक्स के माध्यम से बेच दिया जाता था। चोर मंहगी बाइक को निशाना बनाते थे। आरोपी अभय के पिता कोडरमा में सिपाही हैं।