5 arrested for cheating in the name of bank loan | बैंक लोन के नाम पर ठगी करते 5 पकड़ाए: 12 मोबाइल और 14 सीम कार्ड बरामद, बिहार और ओडिशा के लोगों को बना रहे थे निशाना – Jamtara News


इनके पास से पुलिस ने 12 मोबाइल, 14 मोबाइल कार्ड, 1 एटीएम कार्ड, 1 चेकबुक, 1 आधार कार्ड बरामद किया है।

जामताड़ा साइबर पुलिस ने 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिसकर्मियों द्वारा छापेमारी करमाटांड़ थाना क्षेत्र में रामपुर-माधोपुर एवं जामताड़ा थाना क्षेत्र में ग्राम झरनापाड़ा, साईडिग बाईपास रोड के जंगल झाड़ के पास में साईबर अपराधियों के विरूद्ध

.

प्रशिक्षु आईपीएस राघवेंद्र शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में परेश कुमार मंडल (28), कमल दास (42) महाबीर दास (35), सुरेश दास (52 ) और बिजय रूईदास (30) को गिरफ्तार किया है। इनके विरूद्ध जामताड़ा साइबर 2/25 दर्ज किया गया है। इनके पास से पुलिस ने 12 मोबाइल, 14 मोबाइल कार्ड, 1 एटीएम कार्ड, 1 चेकबुक, 1 आधार कार्ड बरामद किया है। ये लोग पश्चिम बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, ओडिशा के लोगों को अपना निशाना बना रहे थे।

बारकॉड भेजकर साइबर ठगी करते थे

ये लोग बजाज फाईनेंस के लोन धारकों को कॉल कर ईएमआई पेमेंट करने के नाम पर बारकॉड भेजकर साइबर ठगी करना और गूगल में एम बंधन लिखकर एप खोलकर उसमें 10 डिजीट का मोबाइल नंबर डालकर बंधन बैंक खाता धारक को कॉल करके उनको लोन का ऑफर देकर इन्शुरेंस/केवाईसी करने के नाम पर साईबर ठगी करना।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *