48,593 fourth-class employees and 3,170 drivers will be recruited in the state | प्रदेश में 48,593 चतुर्थ-श्रेणी कर्मचारी, 3,170 ड्राइवर की होगी भर्ती: दिसम्बर में तीसरे मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का होगा आयोजन, हज़ारों युवाओं को मिलेंगे नियुक्ति पत्र – Jaipur News

प्रदेश में जल्द ही 48,593 चतुर्थ श्रेणी एवं समकक्ष पदों और 3,170 ड्राइवर के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। कैबिनेट से इन भर्ती प्रक्रियाओं को मंजूरी पहले ही मिल चुकी है। अब जल्द इन पदों के लिए विज्ञप्ति जारी होगी।

.

सीएम भजनलाल शर्मा ने इन पदों की विज्ञप्ति जारी करने के निर्देश आज सीएमओ में आयोजित बैठक में अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने स्थानीय निकाय विभाग को सफाईकर्मियों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया को जल्द निस्तारित करते हुए इसे पारदर्शिता के साथ पूरा करने के लिए भी कहा।

मुख्यमंत्री ने बैठक में बजट घोषणाओं की समीक्षा भी की।

मुख्यमंत्री ने बैठक में बजट घोषणाओं की समीक्षा भी की।

तीसरे मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव का आयोजन

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज सीएमओ में मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव की तैयारियों के संबंध में आयोजित समीक्षा बैठक ले रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में नियमित रूप से मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव आयोजित किया जा रहे हैं। पिछले दो रोजगार उत्सवों में सरकार ने 28, 200 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए हैं।

वहीं अब दिसंबर माह में प्रस्तावित तीसरे मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में भी हजारों युवाओं को नियुक्तियां दी जाएगी। इस मौके पर सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को रोजगार देने के संकल्प पत्र के वादे को पूरा करने के लिए पारदर्शी और समयबद्ध भर्ती परीक्षाओं का आयोजन भी सुनिश्चित कर रही है।

मार्च 2025 की स्थिति में निकाले भर्तियां

बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न विभाग मार्च 2025 में रिक्त होने वाले पदों के अनुरूप भर्ती की अनुशंसा भिजवाएं। जिससे ज्यादा से ज्यादा पदों पर भर्ती हो सके और युवाओं को रोजगार मिल सके। मुख्यमंत्री ने साफ किया कि इस कार्य में कोताही बरतने पर संबंधित विभाग के अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *