बलौदाबाजार| नगर की सीमा से सटे कुकुरदी सांवरा बस्ती में कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा टीबी ,कुष्ठ की स्क्रीनिंग,बीपी की जाँच सहित शुगर ,ए
.
शिविर में कुल 48 लोगों ने अपना परीक्षण कराया जिसमें बीपी का एक और शुगर के दो मरीज चिन्हित हुए हैं जिनका उपचार शुरू हुआ है। मौसमी बीमारी डायरिया का कोई भी प्रकरण नहीं मिला है। लोगों को साफ-।सफाई,उबला पानी पीने,ताज़ा भोजन करने तथा किसी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल अस्पताल में संपर्क करने हेतु भी समझाया गया। शिविर में जिला से एपिडेमियोलॉजिस्ट श्वेता शर्मा,अश्वनी सिन्हा,दिनेश सिंग, आलोक दुबे, खोगेश्वर पटेल, ज्ञानेशु प्रसन्न वर्मा,प्रीति कश्यप,राकेश धृतलहरे,सेक्टर रिसदा से डॉक्टर अविनाश केसरवानी,दीपिका बंजारे, रोहित वर्मा,वेगेश्वर यदु,बुधर प्रसाद वर्मा,उमा साहू और मितानिन त्रिवेणी वर्मा ने सहयोग किया।