42 taxpayers honored in Purnia | 42 करदाताओं को किया सम्मानित: आर्ट ऑफ गैलरी में प्राइड ऑफ पूर्णिया का आयोजन, डीएम ने कहा- जिले में धीरे-धीरे बदलाव आ रहा – Purnia News

पूर्णिया के आर्ट ऑफ गैलरी में शुक्रवार को चेम्बर ऑफ कॉमर्स की ओर से प्राइड ऑफ पूर्णिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर पूर्णिया के 42 करदाताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम कुंदन कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर सेल

.

करदाताओं को सम्मानित करते हुए डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि पूर्णिया को अपने सपनों का भारत बनाने का समय मिला है। ये मौका भारत का है। सभी को मिलकर युवा उद्यमियों को आगे बढ़ाने के लिए हिम्मत देने की जरूरत है। पूर्णिया में अब धीरे-धीरे सब कुछ बदलने लगा है। इसलिए सभी को आगे आने की आवश्यकता है। करदाताओं से आह्वान किया कि वे इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित करें। इसमें युवा करदाताओं को भी शामिल करें।

इस मौके पर चेम्बर के महासचिव आदित्य केजरीवाल ने कहा कि ये चेम्बर ऑफ कॉमर्स की ओर से आयोजित किया गया अनूठा कार्यक्रम है। कार्यक्रम का संचालन रूपेश डुंगरवाल ने किया। इस मौके पर सेल टैक्स के ज्वाइंट कमिश्नर देवांनंद शर्मा, इनकम टैक्स के नीतिन कुमार ने सभी का अभिवादन किया।

आर्ट गैलरी में प्राइड ऑफ पूर्णिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

आर्ट गैलरी में प्राइड ऑफ पूर्णिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इन्हें सम्मानित किया गया

सम्मानित होने वाले करदाताओं में सबसे अधिक जीएसटी टैक्स देने वाली कंपनी में ब्रजेश ऑटो मोबाइल के प्रोपराइटर ब्रजेश कुमार मिश्रा और राजेश मिश्रा को डीएम कुंदन कुमार ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

सबसे अधिक टैक्स देने वाली कंपनी में सीजी फूड को सम्मानित किया गया। पार्टनरशिप फार्म में अधिक टैक्स देने वाला फार्म में सीपी बजाज शामिल है।

सबसे ज्यादा इंडिविजुअल जीएसटी टेक्स देने वालों में मोहनलाल साह एंड सन्न के सुरेश चंद्रसाह को सम्मानित किया गया। युवा उद्यमियों में सबसे अधिक जीएसटी टैक्स देने वालों में अनुभव विशाल पारस कुमार जेजानी को सम्मानित किया गया।

अधिक इनकम टैक्स देने वालों में उषा हीरो के प्रोपराइटर सिद्धार्थ प्रताप, सीमाचंल मोटर्स के प्रोपराइटर अरूण अग्रवाल को सम्मानित किया गया। वहीं, महाकाली मोटर्स से राजकुमार चौधरी, श्री बालाजी स्टोर, नंदनी मसाला, एसएस इंडस्ट्री को भी सम्मान मिला।

चिकित्सा क्षेत्र में सबसे अधिक कर देने वालों में डॉ. एसपी सिंह, डॉ. अरविंद कुमार, डॉ. सफिक आलम, डॉ. तनवीर आलम, डॉ. एलपी यादव, डॉ. अब्दुलवारी सिद्धिकी शामिल है। सीए फार्म में सीए आरके वैद्य, सीए सुभाष अग्रवाल, सीए राजीव श्रीवास्तव शामिल हैं।

इनकम टैक्स अधिवक्ताओं में अमर सिन्हा, डालचंद संचेती, विजय आर्या शामिल है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *