41 crores will be spent on Noida’s model road The post will be shifted, speed will be 30 km per hour, jam free traffic will be available with utility underground. | नोएडा के मॉडल रोड पर खर्च होंगे 41 करोड़: चौकी होगी शिफ्ट, 30 की स्पीड, यूटिलिटी अंडरग्राउंड के साथ मिलेगा जाम फ्री ट्रैफिक – Noida (Gautambudh Nagar) News

नोएडा का उद्योग मार्ग इसी को बनाया जाना है मॉडल। इसके लिए खर्च किए जाएंगे 41 करोड़ रुपए।

नोएडा में उद्योग मार्ग को मॉडल रोड बनाया जाएगा। 15 जुलाई के आसपास इसका काम शुरू हो सकता है। इस रोड को मॉडल बनाने के लिए 41 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। ये रोड नोएडा की सबसे व्यस्त रोड में शामिल है। इसलिए इसका स्ट्रक्चर डिजाइन भी खास तैयार किया गया है।

.

कंपनी को तीन महीने में पूरी सड़क को मॉडल रोड के रूप में विकसित करनी होगी। बता दे नोएडा की ये रोड सामरिक दृष्टि ये महत्वपूर्ण है। ये रोड नोएडा इंडस्ट्रियल जोन में आती है साथ ही दिल्ली के दो बार्डर को जोड़ती है। इसमें अशोक नगर व झुंडपरा शामिल है। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि बिजली और सिविल के सभी काम मिलाकर करीब 41 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इस सड़क की लंबाई करीब दो किलोमीटर 500 मीटर है।

उद्योग मार्ग को इस तरह से बनाया जाएगा मॉडल

उद्योग मार्ग को इस तरह से बनाया जाएगा मॉडल

अब जानते है क्या होगा खास
रोड को मॉडल रूप में विकसित करने के लिए ज़रुरी है। वहां की सभी यूटिलिटी को ऐसा स्ट्रक्चर देना कि वो होते हुए भी लोगों को न दिखे। यानी सभी सुविधाएं भूमिगत होंगी। ये यूटिलिटी डक्ट सड़क से दो मीटर गहराई में बनाया जाएगा। ताकि कोई भी समस्या आने पर सड़क को न खोदा जाए बल्कि डक्ट को खोलकर समस्या का निपटारा किया जा सके।

  • लाइटिंग केबल
  • इलैक्ट्रिसिटी केबल
  • वाटर सप्लाई लाइन
  • टेलिकॉम केबिल
  • सीवर
  • गैस लाइन
नोएडा में विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान मॉडल रोड की दी गई थी जानकारी

नोएडा में विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान मॉडल रोड की दी गई थी जानकारी

पुलिस चौकी होगी शिफ्ट , स्पीड लिमिट कम

मॉडल रोड बनाने से पहले गोल चक्कर पर बनी अस्थाई पुलिस चौकी को शिफ्ट किया जाएगा। ये चौकी कहा बनाई जाएगी इसका स्थान चिह्नित नहीं है। इस पूरे रास्ता की स्पीड लिमिट 30 किमी प्रतिघंटा होगी। इससे ज्यादा होने पर सड़क पर लगे स्पीड मीटर से ऑटोमैटिक चालान जनरेट हो जाएगा। इसका ध्यान रखना होगा।

4 लेन की होगी रोड, फुटपाथ और ग्रीन बेल्ट होगी खास
वर्तमान में ये रोड को डिवाइडर लगाकर पार्ट में नहीं किया गया है। इस रोड को चार लेन का किया जाएगा। इसके बीच सेंट्रल वर्ज होगी। जिससे एक तरफ से यातायात जाएगा और दूसरी तरफ से आएगा। बीच में एक चौराहा भी होगा। इस चौराहे के दोनों ओर स्पीड ब्रेकर बनाए जाएंगे। दोनों ओर 26.4 मीटर में ऑटो स्टैंड बनाया जाएगा। ताकि बीच सड़क पर ऑटो न रुके।

सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण का प्रशासनिक खंड का कार्यालय

सेक्टर-6 स्थित नोएडा प्राधिकरण का प्रशासनिक खंड का कार्यालय

लो हाइट पोल लगेंगे
सड़क की सुंदरता को बढ़ाने के लिए यहां लो हाइट पोल लगाए जाएंगे। और क्रासिंग पर हाइट पोल लगेंगे। यहां सड़क पर सफेद एलईडी लाइट लगाई जाएंगी। बहरहाल इस रोड का पूरा कॉन्सेप्ट तैयार कर लिया गया है। 15 जुलाई के आसपास इसका निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *