40 thousand KG Laddus made overnight in Kashi | काशी में पूरी रात बने 40 हजार KG लड्डू: आयुष मंत्री का ऑफिस बना हलवाई शॉप; BJP जीती तो पूरे दिन बंटेगी मोतीचूर की मिठाई – Varanasi News

यूपी के मंत्री दयाशंकर दयालु अपने कार्यालय में लड्डू बांधते हुए।

लोकसभा चुनाव का रिजल्ट से घोषित हाेने से पहले ही भाजपा ने 40 हजार किलोग्राम लड्डू तैयार कर लिया है। BJP की तीसरी बार सरकार बनते ही शहर भर के लोगों में ये लड्डू बंटेगा। लड्डू बनाने लिए BJP मंत्रियों के ऑफिस को हलवाई की दुकान में कनवर्ट कर दिया गया है।

.

यूपी के आयुष, खाद्य और औषधि राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु का ऑफिस पूरी रात हलवाईयों का डेरा था। 20 से ज्यादा कारीगरों ने 10000 किलोग्राम से ज्यादा लड्डू बांध दिए हैं। विशाल भारत संस्था की 15 मुस्लिम महिलाओं ने मिलकर 100 किलोग्राम लड्डू बनाकर बांटने के लिए तैयार कर दिया है। चितईपुर में भाजपा नेता (रविदास मंडल) अमित सिंह के घर पर भी 1100 किलोग्राम लड्डू बनाया गया। इसमें भाजपा नेता किशोर पांडेय, डॉक्टर अमरेंद्र पाराशर, प्रगति पब्लिक स्कूल के संचालक अवनीश सिंह, पार्षद विनीत सिंह और अनुपम सिंह ने लड्डू बनाकर तैयार कराया।

आयुष मंत्री बोले- अब तीसरे टर्म में काशी का विकास और तेज होगा

BJP से प्रदेश में आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि पिछले 10 साल में काशी बदल गई। अब तीसरे टर्म में हम दुनिया के हर विरासत वाले देशों से ज्यादा बेहतर बनारस को पाएंगे। गंगा घाट हाे या मंदिर, हजार लोग ही आते थे। आज तो लाखों की संख्या काशी आ रही है। काशी का रोप वे जाम के जंजाल से बाहर करेगी। सारे बड़े पार्काें में अंडर ग्राउंड पार्किंग बन जाएंगे। काशी में सड़कों को लेकर भी काफी काम हुआ है। रिंग रोड और एयरपोर्ट लिंक रोड काशी के लिए वरदान है। देश-विदेश में भी काशी की खूब चर्चा होती है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *