40 arrested while having a rave party, 5 girls were called for dancing and 5 for prostitution | प्रताप नगर पुलिस-डीएसटी की कार्रवाई; महंगी शराब-गांजा बरामद: रेव पार्टी करते 40 पकड़े, 5 युवतियां डांस व 5 देह व्यापार को बुला रखी थीं – Udaipur News


नए साल की पूर्व संध्या पर ढीकली में रेव पार्टी करते हुए 13 युवतियों सहित 40 लोग पकड़े गए। मौके से कई ब्रांडों की महंगी शराब-बीयर की बोतलें, गांजा-सिगरेट और कारें भी बरामद की गई। पुलिस की ओर से यह कार्रवाई ढीकली स्थित केसर विला होटल पर की गई।

.

कार्रवाई को प्रतापनगर थाना पुलिस और जिला विशेष दल (डीएसटी) ने मंगलवार रात अंजाम दिया। पकड़े गए लोगों में दो पार्टी आयोजक और 28 ग्राहक शामिल हैं। इसके अलावा 10 युवतियां भी पकड़ी गईं। इनमें से 5 को मुजरा डांस करने के लिए बुलाया गया था, जबकि 5 अन्य को देह व्यापार के लिए पार्टी में लाया गया था।

थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि 31 दिसंबर की रात केसर विला होटल में अरमान हुसैन, राम सिंह, जितेंद्र मेवाड़ा, सलीम मोहम्मद, ज्योति अरोड़ा उर्फ सोनिया और हुसैन मोहम्मद की ओर से रेव पार्टी कराने की सूचना मिली थी। इस पर डीएसटी और थाना पुलिस ने दबिश दी।

होटल में ग्राहकों को शराब के अलावा देह व्यापार के लिए युवतियां उपलब्ध कराई जा रही थीं। तेज साउंड पर अश्लील कपड़ों में लड़कियां नाच रही थीं। ग्राहक उन पर फिल्मी स्टाइल में नोट उड़ा रहे थे। मौके से विभिन्न ब्रांड की 20 बोतल अंग्रेजी शराब, 46 बोतल बीयर, गांजा, सिगरेट और 10 कारें बरामद कीं। आरोपियों से पूछताछ जारी है।

सोशल मीडिया पर प्रचार किया, 12-12 हजार रु. लिए

आयोजकों ने 12-12 हजार रुपए लेकर ग्राहकों को इस पार्टी में बुलाया था। इसके लिए सोशल मीडिया पर प्रचार भी किया गया था। पूछताछ में सामने आया कि लड़कियों और शराब की व्यवस्था अरमान, ज्योति और मोहम्मद हुसैन ने की थी। थ्री स्टार रूम के 11 हजार 999 रुपए लिए गए। इसमें इवनिंग पार्टी, खाना-पीना, मुजरा आदि शामिल था।

आरोपियों में गुजरात और मुंबई के पर्यटक भी शामिल

पुलिस ने देह व्यापार और मुजरा डांस के लाई गईं 10 युवतियों के साथ मुरादाबाद (यूपी) हाल आयड़ निवासी अरमान हुसैन उर्फ आशु उर्फ अस्मान, कावा खेड़ा भीलवाड़ा निवासी सलीम मोहम्मद, इंदौर (मध्यप्रदेश) निवासी चेतन्य मालवीया, कपिल शर्मा, विनोद सिंह चौहान, नीमच (मध्यप्रदेश) निवासी पवन पाटीदार, सुरेंद्रनगर (गुजरात) निवासी हीरेन बारड़, रामभाई रेबारी, संजय कलोतरा, अशोक कलोतरा, साबरकांठा (गुजरात) निवासी धर्मेंद्र पटेल, राहुल पटेल, खेड़ा (गुजरात) के मेरू भाई कलोतरा, कांदली, मुंबई निवासी केतुल चोटालिया, छोटी सादड़ी निवासी अर्जुन रेगर, कोटा निवासी दयाराम मेघवाल, चित्रकूट नगर निवासी नरेश लोहार, कुम्हारवाड़ा, भुवाणा निवासी लोकेश सालवी, डागलियों की मगरी निवासी भरत डांगी, भुवाणा निवासी गोराना वेद, डबोक निवासी जितेंद्र पुरी, नाई निवासी विक्रम सिंह देवड़ा, सवीना निवासी जावेद अली, साहिल अली, संजय वैष्णव, एकलिंगपुरा निवासी हितेश लोहार, ढीकली निवासी भगवतीलाल मेघवाल, चित्रकूट नगर निवासी रानी लोहार, पिंकी लोहार, गोरेगांव मुंबई निवासी मीनाक्षी शाह को गिरफ्तार किया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *