4 Vehicles Collided Kiratpur-Nerchowk Four Lane News Update | किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर 4 गाड़ियों की टक्कर: तीन लोग घायल; तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मारी – Bilaspur (Himachal) News


किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर चार वाहनों की आपस में टक्कर हो गई।

किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर ऋषिकेश में चार वाहनों की आपस में टक्कर हो गई। हादसे में दो बच्चों सहित तीन लोग घायल हो गए। हादसा इतना भयानक था कि एक कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घायलों का इलाज एम्स में चल रहा है। घायलों की पहचान अयान(7), आयुष(9) और अन

.

जानकारी के मुताबिक किरतपुर की ओर जा रहे एक ट्रक ने अचानक अपनी लेन बदल ली। इसके पीछे चल रही दो कारों के चालकों ने भी रफ्तार कम कर दी। लेकिन इन कारों के पीछे चल रहा ट्रक तेज रफ्तार पर नियंत्रण नहीं रख सका। उसने कारों को टक्कर मार दी। इसके बाद दोनों कार आगे चल रहे ट्रक से जोर से टकरा गई। पंजाब नंबर की एक कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। उसमें सवार दो बच्चे और एक व्यक्ति घायल हो गए। इस कार में सवार एक अन्य महिला और दूसरी कार का चालक सुरक्षित बच गए।

कीरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर लगातार सड़क हादसे में हो रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले हुए फोरलेन हादसे में मध्य प्रदेश के व्यक्ति की मौत हो गई। कार पर भारी भरकम चट्टान गिर गई। उधर, डीएसपी मुख्यालय बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। घायलों को स्वास्थ्य संस्थान में उपचार मुहैया करवाया जा रहा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *