4 robbers arrested for looting in Aligarh | अलीगढ़ में लूट करने वाले 4 लुटेरे गिरफ्तार: हरदुआगंज में सब्जी व्यापारी से दिन दहाड़े की थी लूट, अकराबाद में राहगीर को लूटा था – Aligarh News

पुलिस ने चारों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

अलीगढ़ के हरदुआगंज और अकराबाद थाना क्षेत्र में लुटेरों ने शुक्रवार को एक के बाद एक लूट की घटना को अंजाम दिया था। कुछ ही घंटों के अंतराल में हुई दो लूट के बाद पुलिस एक्टिव हो गई थी और मुकदमा दर्ज कर लुटेरों की तलाश में जुट गई थी।

.

घटना के बाद पुलिस ने आसपास के क्षेत्र के सारे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए थे, जिसमें पुलिस को घटना के बाद भागते हुए लुटेरे नजर आ गए थे। जिसके बाद उन्हें चिन्हित कर लिया गया था और लगातार दबिश दी जा रही थी। जिसके बाद उन्हें शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सब्जी व्यापारी से दिनदहाड़े की थी लूट

हरदुआगंज थाना क्षेत्र में शुक्रवार को बरौठा नहर के पास दो आरोपियों ने एक सब्जी व्यापारी से नकदी और मोबाइल लूट लिए थे। जिसके बाद पीड़ित ने तत्काल कंट्रोल रूम को सूचना दी थी और थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।

इस घटना के कुछ देर बाद ही दो अज्ञात बदमाशों ने अकराबाद थाना क्षेत्र में राहगीर से तमंचे के बल पर नकदी और अन्य सामान लूट लिया था। जिसके बाद पुलिस एक्टिव हो गई थी और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई थी।

आरोपियों ने लूट में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद हुई है।

आरोपियों ने लूट में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद हुई है।

3 टीमों ने किया खुलासा, 4 लूटेरे दबोचे

ग्रामीण क्षेत्र में एक के बाद एक हुई घटनाओं के बाद एसपी ग्रामीण के निर्देशन में तीन टीमों का गठन किया गया था। यह टीमें लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी और सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही थी। जिसके बाद उन्होंने आरोपियों की बाइक और उनके चेहरे पहचान लिए थे।

पुलिस ने लूट करने वाले इरफान उर्फ अरमान पुत्र कल्लू खां निवासी जाकिर नगर थाना क्वार्सी, अयाज अहमद पुत्र दिलशाद अहमद निवासी रजानगर थाना क्वार्सी, अमन खान पुत्र आश मोहम्मद निवासी जीवनगढ़ थाना क्वार्सी और फैजान पुत्र अली हसन निवासी जीवनगढ़ को गिरफ्तार कर लिया है।

12 घंटे के अंदर पुलिस ने किया खुलासा

एसपी ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया कि पुलिस टीमों ने घटनाओं के बाद मुस्तैदी दिखाते हुए आरोपियों की तलाश की और 12 घंटे के अंदर उन्हें दबोच लिया। उनसे पूछताछ के बाद उन्हें न्यायालय में पेश करके जेल भी भेजा जा चुका है। उनके पास से लूट का माल भी बरामद किया गया है।

आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसओ रवि चंद्रवाल, एसआई ताहिर अहमद, एसआई किशनपाल सिंह, एसआई यूटी प्रशांत कुमार, एसआई जितेंद्र पराशर, हेड कांस्टेबल सर्वेश कुमार, कांस्टेबल गौतम पांचाल और रवि पालीवाल शामिल रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *