4 Nabbed After Roadside Birthday Party in Bhilai Goes Viral | भिलाई में सड़क पर बदमाशों की बर्थडे पार्टी का VIDEO: फॉर्च्यूनर कार पर ‘बॉस’ केक काटा, म्यूजिक चलाकर आतिशबाज़ी की; चारों को पुलिस ने पकड़ा – Chhattisgarh News

भिलाई में सड़क पर बदमाशों की बर्थडे पार्टी, 4 गिरफ्तार

दुर्ग जिले के भिलाई में कुछ निगरानी बदमाशों ने बीच सड़क पर बर्थडे सेलीब्रेट किया। बदमाशों ने सड़क पर लग्जरी फॉर्च्यूनर कार खड़ी कर तेज़ म्यूजिक बजाया, ‘बॉस’ नाम का केक काटा, फिर जमकर आतिशबाजी की गई।

.

बदमाशों ने सड़क पर बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो भी बनाया, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला दुर्ग के वैशाली नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

बीच सड़क में केक काटा गया, आतिशबाजी की।

बीच सड़क में केक काटा गया, आतिशबाजी की।

रात 12.30 बजे सड़क बना पार्टी स्पॉट, ‘बॉस’ केक काटा गया

घटना 13-14 अक्टूबर की दरम्यानी रात करीब 12.30 बजे की है। सफेद रंग की फॉर्च्यूनर (CG-12 AQ 3600) में सवार युवक – शुभम यादव, नीरज नेपाली, सत्यम यादव, जितेश यादव और रवि यादव — वैशाली नगर क्षेत्र के कैम्प-1 पहुंचे।

यहां इन्होंने सड़क के बीचोंबीच गाड़ी खड़ी कर दी, जिससे आम रास्ता बाधित हो गया। इसके बाद उन्होंने म्यूजिक सिस्टम ऑन किया और तेज़ आवाज़ में गाने बजाते हुए केक काटना शुरू किया।

वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि केक पर “बॉस” लिखा हुआ था और सभी युवक खुलेआम सड़क पर मस्ती कर रहे थे। यह वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई। पुलिस के मुताबिक, शुभम यादव का बर्थडे था और उसी के लिए बॉस लिखा गया था। हालांकि चारों निगरानी बदमाश है। कार किसकी है ये पता लगाया जा रहा है।

सोशल मीडिया से मिली सूचना, पुलिस ने की सख़्त कार्रवाई

वीडियो के वायरल होते ही दुर्ग पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया। थाना वैशाली नगर में मामला दर्ज किया गया। आरोपियों पर धारा 126(2), 190 और 3(5) भा.द.वि. के अंतर्गत केस दर्ज किया गया।

इसके बाद पुलिस ने तुरंत दबिश देकर चार मुख्य आरोपियों शुभम यादव (32 वर्ष), सोहन मेश्राम (35 वर्ष), रवि प्रसाद (26 वर्ष), नीरज कुमार सिंह (28 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया।

बीच सड़क पटाखा फोड़कर आतिशबाजी भी की।

बीच सड़क पटाखा फोड़कर आतिशबाजी भी की।

पहले से आपराधिक रिकॉर्ड, अब भेजे गए जेल

थाना प्रभारी और पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि सभी आरोपी पहले से निगरानी बदमाश हैं और इनके खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। पूछताछ में सभी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

पुलिस ने इनके खिलाफ BNS की धारा 170 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस की सख्त चेतावनी- कानून से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं

इस पूरे मामले को लेकर दुर्ग पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शहर में इस तरह से सार्वजनिक स्थान पर कानून व्यवस्था भंग करने, सड़क जाम करने और दबंगई दिखाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सार्वजनिक शांति को भंग करने वाले किसी भी व्यक्ति पर तत्काल और कठोर कार्रवाई की जाएगी।

…………………………………………….

क्राइम से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें

रायपुर में लड़कों ने नेशनल-हाईवे पर मचाया हुड़दंग…VIDEO:बीच सड़क केक काटकर बर्थडे सेलिब्रेट किया, फिर पटाखे हाथ में लेकर दौड़ा युवक

इस मामले में युवकों के खिलाफ कोई शिकायत की नहीं की गई है।

इस मामले में युवकों के खिलाफ कोई शिकायत की नहीं की गई है।

रायपुर के खरोरा में लड़कों ने नेशनल हाईवे पर जमकर हुड़दंग किया। फिर बीच सड़क केक काटकर बर्थडे सेलिब्रेशन किया। इस दौरान एक लड़का पटाखे को हाथ में लेकर स्टंट करते दिखाई दिया। इस पूरी मस्ती का वीडियो युवकों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड किया है, जो अब वायरल हो रहा है। पढ़ें पूरी खबर…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *