4 days left for surcharge waiver scheme, only Rs. 1.5 crores have been received | सरचार्ज माफी योजना के 4 दिन बचे, महज डेढ़ करोड़ रु. ही आया – Sonipat News

.

ऑपरेशन सर्कल में साढ़े चार लाख बिजली उपभोक्ता में से 59 हजार 236 उत्तर हरियाणा िबजली िवतरण निगम (यूएचबीवीएन) का 264 करोड़ 69 लाख रुपए की अमाउंट बिजली के िबल के रूप में बकाया है। िजसे वसूलने के िलए यूएचबीवीएन की ओर से चल रही सरचार्ज माफी योजना के चार दिन शेष हैं। अब तक मात्र एक करोड़ 50 लाख 73 हजार रुपए की रिकवरी हो पाई है।

बिजली निगम द्वारा जिलेभर में जुलाई-2024 में 258 करोड़ 40 लाख रुपए की बिलिंग की गई थी। जिसमें से 255 करोड़ 25 लाख रुपए का बिजली बिल उपभोक्ताओं ने चुकाया। तीन करोड़ रुपए 15 लाख रुपए उपभोक्ताओं ने बिजली का बिल जमा नहीं कराया है। इसी तरह अन्य महीने में भी बकाया रहता है, जिसमें से भी यूएचबीवीएन 50 लाख तक ही रिकवर कर पाता है। इससे निगम का डिफॉल्टिंग अमाउंट लगातार बढ़ता जा रहा है। जो बड़ा बोझ बनता जा रहा है।

सरचार्ज माफी योजना में शामिल होने वाले बिजली उपभोक्ता को बिल की बकाया राशि के हिसाब से मूल राशि को तीन या छह किस्तों में बांटा गया है। इस राशि की द्विमासिक भुगतान करना होगा। अगर बीच में उपभोक्ता एक किस्त जमा कराना भूल गया तो उसे योजना से बाहर समझा जाएगा। जबकि नियमित रूप से किस्त भरने वाले उपभोक्ता के बिल पर लगी पूरी ब्याज राशि माफ कर दी जाएगी। इस योजना में ब्याज की राशि पूरी तरह माफ कर बिल की मूल राशि का ही उपभोक्ता को किस्तों में भुगतान करना है। सभी प्रकार के उपभोक्ता डिफाल्टर की लिस्ट में शामिल हैं : बिजली निगम के अधिकारी ने बताया कि बिजली बिल नहीं जमा कराने वाली लिस्ट में सरकारी विभाग भी शामिल है। जिन पर निगम का करोड़ों रुपए बकाया है। इसके अलावा घरेलू, व्यवसायिक, इंडस्ट्रियल सहित कृषक शामिल है।

^ घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली सरचार्ज माफी योजना शुरू की है। जिसमें निगम के दिसंबर-2023 तक बकायादार बिजली उपभोक्ता 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। ऐसे उपभोक्ताओं को निगम की माफी योजना के तहत लाभ दिया जाएगा। उपभोक्ताओं को बेहतर आपूर्ति के लिए बिजली बिल नियमित रूप से जमा कराना चाहिए। – गीतू राम तंवर, एसई, ऑपरेशन सर्कल, सोनीपत।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *