पटना साइबर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र के जगनपुरा इलाके से सरगना समेत 4 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। जो सोलर प्लांट का डिस्ट्रीब्यूटरशिप देने के नाम पर लोगों को शिकार बनाते थे। अब तक इस गिरोह ने करीब 3 करोड़ की ठगी
.
गिरोह का सरगना बिहार के शेखपुरा जिला का रहने वाला है। जबकि गिरोह में शामिल 3 अन्य सदस्य तेलंगाना के है। तलाशी के दौरान फ्लैट से लैपटॉप, 6 मोबाइल, फर्जी कपंनी का डिस्ट्रीब्यूटरशिप पेपर, लेनदेन का पेपर और एटीएम कार्ड बरामद हुआ है।
लोकेशन ट्रैक पर ठिकानों पर पहुंची पुलिस
साइबर थाने के डीएसपी राघवेंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि कुछ दिनों से फ्रॉड की शिकायत मिल रही थी। पुलिस को कुछ नंबर मिले थे। उन नंबरों को ट्रैक किया गया। एक नंबर को छोड़कर सभी लगातार बंद आ रहा था। एक नंबर कुछ देर के लिए चालू होता था, फिर बंद हो जाता था। ऑन मोबाइल का लास्ट लोकेशन रामकृष्णा नगर था। लोकेशन ट्रैक कर पुलिस शातिरों के ठिकाने पर पहुंची। गुरुवार की देर रात फ्लैट की घेराबंदी कर सभी को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार चारों साइबर अपराधी काफी ट्रेंड है। ये लोग पुलिस को गुमराह कर रहे हैं। बार-बार अपना बयान बदल रहे है। गिरोह में शामिल अन्य सदस्यों के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है। पुलिस को तेलंगाना से पटना आकर साइबर अपराध करने वाले कुल लोगों के बारे में जानकारी मिली है। जिसकी तलाश की जा रही है।
जॉब के नाम पर तेलंगाना से पटना बुलाया
वहीं, पुलिस की पूछताछ में सरगना ने बताया कि नौकरी का झांसा देकर सभी को बुलाया गया था। इन सभी को फोन पर कैसे बातचीत करनी है, इसकी ट्रेनिंग दी गई है। उसके बाद तेलंगाना से पटना लाया गया। रहने और खाने की व्यवस्था की गई। सरगना की मानें तो अभी पटना में 12 से 15 साइबर अपराधी मौजूद है। जो मास्टरमाइंड के साथ मिलकर लोगों को अपना शिकार बना रहे है।