नई दिल्ली7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

फेस्टिव सीजन में नई कार खरीदने के लिए अच्छा माना जाता है, क्योंकि इस दौरान ऑटो कंपनियां डिस्काउंट देती हैं। सितंबर महीने में भारतीय कार बाजार में 4 नए मॉडल लॉन्च हुए थे।
आज से शुरू हुए अक्टूबर महीने में 6 कारों के लॉन्च होने की उम्मीद है। हमने यहां इन कारों की लिस्ट तैयार की है, चलिए जानते हैं अक्टूबर 2025 में कौन सी गाड़ियां लॉन्च हो सकती हैं…
महिंद्रा थार फेसलिफ्ट, कीमत: ₹11 लाख

लोकप्रिय महिंद्रा थार 3-डोर ऑफ-रोडिंग कार को जल्द ही अपडेट मिलने वाला है। 2025 थार फेसलिफ्ट कुछ डीलरशिप्स पर पहुंच गई है, जिसमें अंदर-बाहर कॉस्मेटिक और फीचर अपग्रेड हैं। इसमें नई ग्रिल और दो नए कलर ऑप्शंस आएंगे।
केबिन में स्कॉर्पियो एन और थार रॉक्स स्टाइल का नया स्टीयरिंग व्हील और नई इंफोटेनमेंट यूनिट होगी। उम्मीद है कि इंजन, गियरबॉक्स और ड्राइव ऑप्शंस वही रहेंगे जो पुराने थार में हैं।
महिंद्रा बोलेरो फेसलिफ्ट, कीमत: ₹8.79 लाख

महिंद्रा बोलेरो को जल्द अपडेट मिलने वाला है। कंपनी ने अभी तक कुछ नहीं बताया, लेकिन उम्मीद है कि इस दमदार SUV के अंदर-बाहर कुछ स्टाइलिश बदलाव होंगे। ग्राहकों को लुभाने के लिए नए फीचर भी जोड़े जा सकते हैं। हालांकि, इंजन और गियरबॉक्स में बदलाव की उम्मीद नहीं है।
महिंद्रा बोलेरो नियो फेसलिफ्ट, कीमत: ₹8.92 लाख

महिंद्रा अपनी प्रीमियम बोलेरो नियो को अपग्रेड करने की तैयारी में है, क्योंकि इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। इसमें नई ग्रिल, नया बंपर और नई सीट कवर जैसी चीजें आ सकती हैं।
प्रीमियम फील बढ़ाने के लिए कुछ नए फीचर भी जोड़े जा सकते हैं। उम्मीद है कि इंजन, गियरबॉक्स और ड्राइव ऑप्शंस में कोई बदलाव नहीं होगा।
मिनी कूपर कंट्रीमैन JCW, कीमत: ₹50 लाख

मिनी कंट्रीमैन JCW की ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग 22 सितंबर से शुरू हो गई है। ये मिनी SUV का हाई-परफॉर्मेंस वर्जन है। कार में 300hp का 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन लगा है, जो 7-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन (DCT) के साथ आता है। ये 4-व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ आएगी। गाड़ी 0-100kmph की स्पीड सिर्फ 5.4 सेकेंड में पकड़ लेती है। ये कार 14 अक्टूबर को भारत में लॉन्च होगी।
सिट्रोएन एयरक्रॉस X: कीमत ₹14 लाख

सिट्रोएन ने अपकमिंग सिट्रोएन एयरक्रॉस एक्स का नया टीजर जारी किया है। अनुमान है कि यह सी3 एक्स और बसॉल्ट की तरह कॉम्पेक्ट एसयूवी कार का नया टॉप वेरिएंट हो सकता है। एयरक्रॉस एक्स में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए जा सकते हैं।
कार में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस एपल कारप्ले/एंड्रॉइड ऑटो, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर दिए गए हैं।
सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल होल्ड असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), पार्किंग सेंसर के साथ रियर कैमरा और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज जैसे फीचर दिए जा सकते हैं।
कार में दो इंजन ऑप्शन मिलेंगे। इसमें एक 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल मिलेगा। कार एक्स-शोरूम कीमत 14.10 लाख रुपए के के आसपास हो सकती है।
स्कोडा ऑक्टाविया RS, कीमत: ₹45 लाख

स्कोडा ऑक्टाविया अब भारत में स्पोर्टी वर्जन ऑक्टाविया RS के तौर पर वापस आ रही है। स्कोडा इसे भारत में इंपोर्ट करके बेचेगी और सिर्फ 100 यूनिट ही लाएगी।
बुकिंग अक्टूबर 2025 के पहले हफ्ते से शुरू होगी और कीमत 17 अक्टूबर को बताई जाएंगी। इस सेडान में स्पोर्टी लुक के लिए कॉस्मेटिक बदलाव होंगे।
केबिन में ऑल-ब्लैक थीम के साथ रेड हाइलाइट्स मिलेंगे। इसमें 265PS की पावर वाला 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स मिलेगा।