4 arrested for smuggling beef | गोमांस की तस्करी करने वाले 4 गिरफ्तार: मोहनलालगंज से मांस लेकर अन्य राज्यों में करते सप्लाई, टेंपो में पकड़ा गया था मांस – Lucknow News


लखनऊ बिजनौर पुलिस ने 4 गोतस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपी मोहनलालगंज से गोमांस लेकर पुराने में लखनऊ में सप्लाई करते थे। एक टेंपो में गोमांस मिलने के बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। पुलिस पूरे नेटवर्क को तलाश रही है।

.

बता दें 5 सितंबर को बिजनौर इलाके मवैया गांव में टेंपो में गोमांस मिला था। गोमांस मिलने से इलाके में सनसनी मच गई। महौल खराब न हो इसके लिए पुलिस ने तुंरत मांस हटवाकर मामला शांत कर दिया। हालांकि आरोपियों की तलाश कर रह थी। इस बाद ऐशबाग के रहने वाले गयासुद्दीन उर्फ मुन्ना उर्फ शहाबुद्दीन, सीतापुर के रहने वाले आकिब, बाराबंकी के रहने वाले अबरार सिद्दीकी, लखनऊ मोहनलालगंज के रहने वाले सुरेश पासी को गिरफ्तार किया।

टेंपो चालकर करता था सप्लाई

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो सब अंतरजनपदीय गोमांस की तस्करी करते हैं। मोहनलालगंज से तस्करी करने के बाद टेंपो ड्राइवर अबरार उसे पुराने शहर में सप्लाई करने ले जा रहा था। पकड़े गए आरोपियों में दो फरार है। जिनकी तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस पूरे नेटवर्क की भी तलाश कर रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *