35th Road Safety Month begins in Dantewada | दंतेवाड़ा में 35वां सड़क सुरक्षा माह शुरू: बाइक चलाते समय हेलमेट और कार ड्राइव करते वक्त लगाएं सीट बेल्ट, वरना होगी कार्रवाई – Jagdalpur News


जन जागरूकता रथ को रवाना किया गया।

छतीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में 35वां सड़क सुरक्षा माह शुरू हो गया है। दंतेवाड़ा में यातायात नियमों के प्रति जन जागरूकता के लिए 100 बाइकों में जवान और जागरूकता रथ निकाला गया। वहीं लोगों से अपील की गई है कि बाइक चलाते समय हेलमेट और कार ड्राइव करते समय सीट ब

.

दंतेवाड़ा SP गौरव राय ने कहा कि, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग, चार पहिया वाहन चलाते समय अनिर्वाय रूप से सीट बेल्ट का उपयोग करना है। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और यातायात नियमों का पालन करने की बात कही है। साथ ही वाहनों को नियंत्रित गति से चलाने और वाहन चलाने के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमला नहीं करने कहा है।

31 जनवरी तक चलेगा जागरूकता कार्यक्रम

दंतेवाड़ा में यातायात जागरूकता कार्यक्रम आज 1 जनवरी से शुरू किया गया है। जागरूकता रथ को हरीझंडी भी दिखाई गई है। वहीं अब ये कार्यक्रम 31 जनवरी यानी पूरे एक महीने तक चलेगा। इस दौरान लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी जाएगी। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *