रोहतक| सीआईए-1 ने कलानौर के खैरड़ी मोड़ के पास से दो युवकों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 352 किलो चूरा पोस्त बरामद किया गया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है। सीआईए-1 प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि एएसआई विनय टीम के साथ खैरड़ी मोड कलानौर के पास गश्त कर रहे थे। तभी सूचना मिली कि युवक नशीला पदार्थ बेचने का काम करता है। वह दादरी से 152 डी हाईवे की ओर से आ रहा था। पकड़े गए। आरोपियों की पहचान कृष्ण निवासी डेयरी मोहल्ला और चेतराम निवासी खिड़वाली के तौर पर हुई है।