35.23 crore recovered in Jharkhand cash case | झारखंड सरकार के मंत्री का PS और उसका नौकर गिरफ्तार: घर से मिले 35 करोड़ कैश, ट्रांसफर-पोस्टिंग के पेपर; कल ED ने की थी रेड – Ranchi News

रांची22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
संजीव लाल के नौकर जहांगीर के फ्लैट में नोटों का अंबार मिला - Dainik Bhaskar

संजीव लाल के नौकर जहांगीर के फ्लैट में नोटों का अंबार मिला

झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल के घर समेत 6 जगहों पर रविवार सुबह शुरू हुई ईडी की रेड सोमवार देर रात तक चली। दिनभर की जांच के बाद ED ने कुल 35.23 करोड़ रुपए कैश और ट्रांसफर-पोस्टिंग के पेपर बरामद किए हैं। आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के नौकर जहांगीर आलम के फ्लैट से 31.20 करोड़ और बिल्डर मुन्ना सिंह के यहां से 2.93 करोड़ रुपए बरामद किए गए।

बरामदगी के बाद संजीव लाल और नौकर जहांगीर आलम से देर रात तक

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *