30 new Kumbh-special trains launched from Varanasi-Gorakhpur to Prayagraj NER’s decision after increasing crowd in Prayagraj, trains will be available from Jhunsi-Rambagh | वाराणसी-गोरखपुर से प्रयागराज तक 30 नई कुंभ-स्पेशल पटरी पर उतरी: प्रयागराज में भीड़ बढ़ने के बाद NER का फैसला, झूंसी-रामबाग से मिलेंगी ट्रेनें – Varanasi News

प्रयागराज के महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने के बाद रेलवे प्रयागराज जंक्शन स्टेशन को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया है। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने अलग-अलग स्टेशनों से पूर्वांचल के श्रद्धालुओं को लाने की तैयारी कर ली है।

.

गोरखपुर और वाराणसी से आज एनईआर के रीजन में 30 नई कुंभ स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों का संचालन बनारस यानि मंडुवाडीह और गोरखपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन से होगा। मेला विशेष गाड़ियों की जानकारी के रेलवे हेल्पलाइन नम्बर पर मिलेगी।

पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि पूर्णिमा स्नान से पहले इस पावन अवसर पर 10 फरवरी से NER के रेलवे स्टेशनों से होकर 23 महाकुम्भ मेला विशेष गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया गया है। इसके अतिरिक्त गाड़ी संख्या 04111, 04112, 04113, 04114, 04120, 05101 एवं 05102 रिंग रेल चलाई जा रही हैं। ​

झूंसी से इन महाकुंभ स्पेशल का होगा संचालन

– 05312 काठगोदाम-झूसी मेला मेला विशेष गाड़ी, काठगोदाम से 13.50 बजे चलाई जायेगी।

– 05314 कासगंज-झूसी मेला मेला विशेष गाड़ी, कासगंज से 19.50 बजे चलाई जायेगी।

– 05004 गोरखपुर-झूसी मेला मेला विशेष गाड़ी, गोरखपुर से 21.30 बजे चलाई जायेगी।

– 05105 बनारस-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी बनारस से 12.30 बजे चलेगी।

– 05110 झूसी-बनारस मेला मेला विशेष गाड़ी, झूसी से 12.45 बजे चलाई जायेगी।

– 05108 प्रयागराज रामबाग-बनारस मेला मेला विशेष गाड़ी, प्रयागराज रामबाग से 07.00 बजे चलाई जायेगी।

– 05106 प्रयागराज रामबाग-बनारस मेला मेला विशेष गाड़ी, प्रयागराज रामबाग से 16.30 बजे चलाई जायेगी।

बनारस से चलाई जा रही मेला विशेष गाड़ियां

– 05109 बनारस-झूसी मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 08.00 बजे चलाई जायेगी।

– 05105 बनारस-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 12.30 बजे चलाई जायेगी।

– 09413 साबरमती-बनारस मेला विशेष गाड़ी, बनारस 14.45 बजे पहुंचेगी।

– 05111 बनारस-झूसी मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 16.45 बजे चलाई जायेगी।

– 07108 बनारस-विजयवाड़ा मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 17.30 बजे चलाई जायेगी।

– 09414 बनारस-साबरमती मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 19.30 बजे चलाई जायेगी।

– 05107 बनारस-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 20.30 बजे चलाई जायेगी।

छपरा से चलने वाली मेला विशेष गाड़ीः

– 05125 छपरा-प्रयागराज रामबाग मेला मेला विशेष गाड़ी, छपरा से 10.05 बजे चलाई जायेगी।

– 05129 छपरा-झूसी मेला मेला विशेष गाड़ी, छपरा से 18.30 बजे चलाई जायेगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *