3 units of 800 MW will be built in NTPC Nabinagar. | एनटीपीसी नबीनगर में 800 मेगावाट की 3 इकाइयां बनेंगी ​​​​​​​: निर्माण के बाद 4,360 मेगावाट हो जाएगी प्लांट की क्षमता, रोजगार के बढ़ेंगे अवसर – Aurangabad (Bihar) News

औरंगाबाद जिला के अंकोरहा स्थित NTPC (सुपर थर्मल पावर) नबीनगर ग्रामीण विकास में तत्परता से अपना योगदान दे रहा है। 40 से अधिक गांव में विकास को गति दे रहा है। एनटीपीसी नबीनगर में स्टेज 2 के तहत 800- 800 मेगावाट की 3 इकाइयों का निर्माण होने जा रहा है। स

.

परियोजना प्रमुख सह मुख्य महाप्रबंधक चंदन कुमार सामंता ने बताया कि एनटीपीसी नबीनगर जल्द ही विद्युत उत्पादन क्षेत्र में बिहार के लिए एक गौरव बनने वाला है। स्टेज-2 के निर्माण के बाद बिहार राज्य का यह पहला अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल प्लांट होगा।

प्रेस वार्ता के दौरान उपस्थित अधिकारी और कर्मचारी।

प्रेस वार्ता के दौरान उपस्थित अधिकारी और कर्मचारी।

रोजगार का अवसर भी बढ़ेगा परियोजना प्रमुख सह मुख्य महाप्रबंधक चंदन कुमार सामंता ने बताया कि एनटीपीसी की ओर से प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और मुख्यमंत्री की सोच महिला व बालिका शक्तिकरण योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र की बच्चियों को न सिर्फ विभिन्न प्रकार के शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक स्तर से विकसित करने का कार्य किया जा रहा। उन्हें हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया गया है।

प्रत्येक वर्ष 40 बच्चों को चयनित किया जाता है और उन्हें प्रशिक्षित किया जाता है। उन्होंने बताया कि एनटीपीसी नबीनगर की ओर से नबीनगर के मंझियावन गांव में ग्रामीण खेलों को समृद्ध करने के लिए खेल मैदान का निर्माण कराया जा रहा है। बेहतर शिक्षा के लिए दो गांव में स्कूल का निर्माण कराया जा रहा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *