कोहेफिजा इलाके में प्रापर्टी डीलर पर गोली चलाने और तलवार से हमला करने वाले 7 आरोपियों में से 3 आरोपियों को विदिशा पुलिस की मदद से एक रेस्टोरेंट से गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एक रिवाल्वर, कारतूस और चाकू बरामद किया गया है। अन्य आरोपियों की पु
.
एसपी दीपक कुमार शुक्ला के अनुसार आरोपियों के संबंध में जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस ने जहांगीराबाद कल्ला शाह का अहाता निवासी शाहिद अंसारी, घासीपुरा बैरसिया रोड आशयाना कॉलोनी निवासी फिरोज शेख उर्फ बाबा और वीआईपी रोड करबला शहीद नगर निवासी आदिल खान को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों ने शालीमार अपार्टमेंट में 3 और 4 जुलाई की रात पुरानी रंजिश पर प्रॉपर्टी डीलर की हत्या करने का प्रयास किया था। हमला उस वक्त किया गया था जब शफी हसन रात एक बजे परिवार के साथ खाना खाने के बाद रूम में बैठकर अपने दोनों बच्चों व पत्नी से बातचीत कर रहे थे। तभी हथियारों से लैस बदमाश उनके घर में घुस आए और शफी के ऊपर गोली चलाई के साथ ही साथ तलवार से सिर पर भी हमला किया। प्रॉपर्टी डीलर को गंभीर घायल कर आरोपी वहां से भाग गए थे। आरोपी राधिका रेस्टोरेंट में आकर छुप गए थे। पुलिस ने 7 आरोपियों में से 3 आरोपियों गिरफ्तार किया है।