गोपालगंज के ऊंचकागांव थाना की पुलिस ने लूट कांड मामले में तीन मुख्य अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। साथ ही उसके पास से पुलिस ने लोडेड देसी कट्टा व जिंदा कारतूस के साथ बाइक बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए बदमाश से पुलिस पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में
.
गिरफ्तार अभियुक्तों में नगर थाना क्षेत्र के इंद्रमा बैरम गांव निवासीअहमद राजा के बेटा तैसिफ राजा, अबरार आलम का बेटा रासिद अबरार और क्यामुद्दीन अंसारी के बेटा आफताब अली शामिल है।
पैसे मोबाइल छिन कर भागे थे बदमाश
उचकागांव थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर ने बताया कि 15 दिसंबर को दहीभता गांव निवासी स्वर्गीय किशुनदेव सिंह के बेटा राजु लाल सिंह, दहीभता पंचमुखी मोड़ के पास अपने किराना दुकान पर बैठे थे। इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार 2 अज्ञात बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर काउंटर में रखे पैसा और मोबाइल लेकर भाग गया।
लिखित आवेदन के आधार पर उचकागांव थाना कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार कांड का त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना स्तर पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। जिसके बाद कांड का त्वरित अनुसंधान करते हुए तैसिफ राजा, रासिद अबरार और आफताब अली को 24 घंटा के अंदर गिरफ्तार किया गया।
घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, चाकू, लूटा गया मोबाइल और रूपया बरामद किया गया है। साथ ही एक देशी कट्टा, एक कारतूस भी बरामद किया गया।